'मैं उसे टाइम नहीं दे पाऊंगी...', जब अमिताभ से बोलीं स्मृति मंधाना, बताया था कैसा हो पार्टनर?

26 NOV 2025

Photo: Instagram @smriti_mandhana

क्रिकेटर स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की अचानक शादी टलने से फैंस के बीच हलचल मची हुई है.

पार्टनर के लिए स्मृति ने कहा था ये

Photo: Instagram @smriti_mandhana

दरअसल, फेरों से पहले ही स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ गई थी, जिस वजह से शादी टालने का फैसला लिया गया. मगर अब दोनों के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. 

Photo: Instagram @smriti_mandhana

इसी बीच अब स्मृति मंधाना की पार्टनर को लेकर पुरानी बातचीत वायरल हो रही है. 

Photo: Instagram @smriti_mandhana

दरअसल, स्मृति जब अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में पहुंची थीं, तो एक फैन ने उनसे पूछा था कि वो कैसा पार्टनर चाहती हैं?

Video: Instagram @sonytvofficial

फैन के सवाल पर स्मृति ने कहा था- अच्छा लड़का हो...वो सबसे ज्यादा जरूरी है. तभी अमिताभ बच्‍चन ने स्मृति से डिटेल में बताने को कहा था. 

Photo: Instagram @smriti_mandhana

अमिताभ बच्चन के कहने पर स्मृति ने पार्टनर को लेकर आगे कहा था- वो केयरिंग होना चाहिए और मेरे स्पोर्ट को समझे. ये दो क्वालिटीज पार्टनर में होनी चाहिए.

Photo: Instagram @smriti_mandhana

'क्योंकि मैं उसे ज्यादा टाइम दे नहीं पाऊंगी. वो इस चीज को समझे और उसे इस बात की केयर होनी चाहिए. पार्टनर में ये दो चीजें मेरी टॉप प्रायोरिटी हैं. मैं पार्टनर में ये क्वालिटीज देखती हूं.' 

Photo: Instagram @smriti_mandhana