टूटी पलाश-स्मृति की शादी, एक-दूसरे को किया अनफॉलो, मंदिर पहुंचा परिवार

7 Dec 2025

PHOTO: Instagram @palash_muchhal

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और फिल्ममेकर-सिंगर पलाश मुच्छल ने रविवार को एक हैरान करने वाली पोस्ट शेयर की.

 पलाश ने स्मृति को किया अनफॉलो

PHOTO: Instagram @palash_muchhal

पलाश और स्मृति ने शादी तोड़ने का फैसला किया है. एक्स कपल ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए शादी टूटने की जानकारी दी. 

PHOTO: Instagram @palash_muchhal

पलाश ने कहा कि वो अतीत के रिलेशनशिप से मूवऑन करना चाहते हैं. उनके बारे में जो भी अफवाहें आईं, उससे उन्हें जज किया गया.

PHOTO: Instagram @palash_muchhal

अब उन्होंने इस रिश्ते से आगे बढ़ने का फैसला किया है. ये मुश्किल समय है और जिन्होंने मेरे बारे में गलत खबरें फैलाई हैं, उनके खिलाफ मेरी टीम एक्शन लेगी.

PHOTO: Instagram @palash_muchhal

शादी टूटने के बाद स्मृति और पलाश ने इंस्टाग्राम से एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. कपल को लेकर आई इस खबर ने फैन्स का दिल तोड़ दिया है.

PHOTO: Instagram @palash_muchhal

शनिवार को पलाश मुच्छल की मां और बहन पलक मुच्छल को शनि मंदिर के बाहर देखा गया था. पलक और उनकी मां को मंदिर में देखकर साफ पता चल रहा है कि वो दर्द में हैं. 

Video: Social Media 

इससे पहले पलाश मुच्छल भी प्रेमानंद महाराज के आश्रम में देखे गए थे. 

PHOTO: Instagram @palash_muchhal