22 Nov 2025
PHOTO: Screengrab
क्रिकेटर स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. 21 नवंबर को कपल की हल्दी सेरेमनी सेलिब्रेट की गई.
PHOTO: Instagram @palash_muchhal
पलाश और स्मृति की शादी इंदौर से हो रही है. करीबी दोस्त और परिवार कपल की शादी का गवाह बनने वाला है.
PHOTO: Instagram @palakmuchhal3
स्मृति-पलाश के हल्दी वीडियोज-तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें इन्हें बॉलीवुड गानों पर थिरकता देखा जा सकता है.
PHOTO: Screengrab
स्मृति और पलाश ने हल्दी सेरेमनी में परिवार और दोस्तों संग जमकर डांस किया. कपल को देखकर इनकी खुशी महसूस की जा सकती है.
PHOTO: Screengrab
पलक मुच्छल भी भाई की शादी में बेहद खुश दिखीं. सिंगर भाई और होने वाली भाई संग थिरकती दिखीं.
PHOTO: Instagram @palakmuchhal3
पलक ने पति मिथुन संग होने वाले दूल्हा-दुल्हन को हल्दी लगाई. पलाश और स्मृति हल्दी के रंग कर बेहद खुश दिखे.
Video: Social Media
स्मृति और पलाश अपने वेडिंग फंक्शन को एंजॉय कर रहे हैं और यादगार बना रहे हैं.
PHOTO: Screengrab