पलाश संग सात फेरे लेंगी स्मृति, हल्दी में ससुरालवालों संग किया डांस, Video

22 Nov 2025

PHOTO: Screengrab

क्रिकेटर स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. 21 नवंबर को कपल की हल्दी सेरेमनी सेलिब्रेट की गई.

हल्दी में जमकर नाचे स्मृति-पलाश 

PHOTO: Instagram @palash_muchhal

पलाश और स्मृति की शादी इंदौर से हो रही है. करीबी दोस्त और परिवार कपल की शादी का गवाह बनने वाला है.

PHOTO: Instagram @palakmuchhal3

स्मृति-पलाश के हल्दी वीडियोज-तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें इन्हें बॉलीवुड गानों पर थिरकता देखा जा सकता है. 

PHOTO: Screengrab 

स्मृति और पलाश ने हल्दी सेरेमनी में परिवार और दोस्तों संग जमकर डांस किया. कपल को देखकर इनकी खुशी महसूस की जा सकती है.

PHOTO: Screengrab 

पलक मुच्छल भी भाई की शादी में बेहद खुश दिखीं. सिंगर भाई और होने वाली भाई संग थिरकती दिखीं.

PHOTO: Instagram @palakmuchhal3

पलक ने पति मिथुन संग होने वाले दूल्हा-दुल्हन को हल्दी लगाई. पलाश और स्मृति हल्दी के रंग कर बेहद खुश दिखे.

Video: Social Media 

स्मृति और पलाश अपने वेडिंग फंक्शन को एंजॉय कर रहे हैं और यादगार बना रहे हैं.

PHOTO: Screengrab