'शादी बहुत जल्द होगी' बोलीं पलाश की मां, घर पर होगा स्मृति का ग्रैंड वेलकम 

26 NOV 2025

PHOTO: Instagram @palash_muchhal

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी सिंगर-फिल्ममेकर पलाश मुच्छल से 23 नवंबर 2025 को होनी थी. दोनों पिछले 6 साल से रिलेशनशिप में हैं.

शादी पर बोलीं पलाश की मां

PHOTO: Screengrab 

स्मृति और पलाश की शादी से ठीक पहले एक बड़ी मुश्किल आ गई. स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को हल्का हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया.

PHOTO: Instagram @palash_muchhal

इस खबर से पलाश बहुत तनाव में आ गए और उनकी भी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें भी अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा. इसी बीच, पलाश पर धोखा देने के आरोपों की खबरें भी आने लगीं.

PHOTO: Instagram @palash_muchhal

इस अफरातफरी के बीच सबके मन में यही सवाल था, क्या शादी टल गई है या कैंसल हो गई? पलाश की मां, अमिता मुच्छल ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. 

PHOTO: Instagram @palash_muchhal

अमिता मुच्छल ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा कि स्मृति और पलाश दोनों बहुत तकलीफ में हैं. पलाश का सपना था कि वो अपनी दुल्हन को घर लेकर आए.

PHOTO: Instagram @palash_muchhal

मैंने भी उसके लिए एक खास वेलकम की तैयारी की थी. सब कुछ ठीक हो जाएगा, शादी बहुत जल्द होगी.

PHOTO: Instagram @palash_muchhal

अमिता ने बताया कि पलाश और स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना का रिश्ता बहुत गहरा है. अब दोनों यानी श्रीनिवास मंधाना और पलाश मुच्छल धीरे-धीरे बेहतर हो रहे हैं.

PHOTO: Instagram @palash_muchhal