15 NOV 2025
PHOTO: Instagram @Palaash Muchhal
म्यूजिक कंपोजर-फिल्ममेकर पलाश मुच्छल के घर शहनाई बजने वाली है.
PHOTO: Instagram @Palaash Muchhal
सोशल मीडिया पर उनका और स्मृति मंधाना का वेडिंग कार्ड वायरल हो रहा है, जिसमें शादी की तारीख 26 नवंबर बताई गई है.
PHOTO: Instagram @Palaash Muchhal
पलाश ने वेडिंग कार्ड पर रिएक्ट नहीं किया है, लेकिन इसके बाद उन्होंने एक पोस्ट शेयर की, जिससे ये कंफर्म हो गया है कि उनकी शादी में अब कुछ ही दिन बचे हैं.
PHOTO: Instagram @Palaash Muchhal
अर्ध की कास्टिंग डायरेक्टर बर्षा गोगोई ने पलाश और स्मृति संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें तीनों बेहद खुश और एक्साइटेड दिख रहे हैं.
PHOTO: Instagram @Palaash Muchhal
बर्षा ने फोटो शेयर करते हुए पलाश के लिए लिखा कि हैलो भाई साहब चलो तुम्हारी शादी करवाते हैं.
PHOTO: Instagram @Palaash Muchhal
पलाश ने बर्षा की फोटो पर कमेंट करते हुए हार्ट इमोजी बनाई और इसे अपनी इंस्टा स्टोरी पर री-शेयर किया.
PHOTO: Instagram @Palaash Muchhal
फिल्ममेकर की पोस्ट देखने के बाद लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. फैन्स ये भी कयास लगा रहे हैं कि इनका वायरल वेडिंग कार्ड फेक नहीं है.
PHOTO: Instagram @Palaash Muchhal
पलाश या स्मृति मंधाना ने अब तक वेडिंग डेट कंफर्म नहीं की है. लेकिन वुमेन वर्ल्डकप के दौरान पलाश ने ये जरूर कंफर्म किया था कि वो और स्मृति शादी करने वाले हैं.
PHOTO: Instagram @Palaash Muchhal