26 NOV 2025
PHOTO: Social Media
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. दोनों 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
PHOTO: Instagram @palash_muchhal
स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने की वजह से दोनों की शादी टालनी पड़ी. इस बीच पलाश पर स्मृति को धोखा देना का आरोप भी लग रहा है.
PHOTO: Screengrab
अब चर्चा है कि स्मृति की बेस्टफ्रेंड राधा ने पलाश को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है.
PHOTO: Screengrab
स्मृति की सबसे अच्छी दोस्त राधा यादव, जो शादी से जुड़ी सारी तैयारियों में शामिल थीं, उन्होंने शादी रद्द होने के बाद पलाश मुच्छल को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया.
PHOTO: Screengrab
स्मृति अब भी पलाश और उनकी बहन, गायिका पलक मुच्छल को फॉलो करती हैं. हालांकि, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से शादी से जुड़ी सारी तस्वीरें और वीडियो हटा दिए हैं, जिनमें उनका प्रपोजल वीडियो भी शामिल है.
PHOTO: Instagram @palakmuchhal3
एक रेडिट पोस्ट में दावा किया गया कि सगाई से चार दिन पहले पलाश को एक लड़की को Kiss करते देखा गया था.
PHOTO: Instagram @palash_muchhal
कई लोगों ने ये भी कहा कि वो संगीत के रिहर्सल के दौरान ‘मैरी’ नाम की कोरियोग्राफर के साथ काफी करीब नजर आ रहे थे. हालांकि, इन दावों की किसी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
PHOTO: Instagram @palash_muchhal
स्मृति की साथी क्रिकेटर्स जेमिमा रोड्रिग्स और श्रेयांका पाटिल ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से शादी से जुड़ी सारी पोस्ट हटा दी हैं.
PHOTO: Instagram @palash_muchhal