3 NOV 2025
Photo: Instagram @palash_muchhal
सिंगर पलाश मुच्छल और इंडियन क्रिकेटर स्मृति मंधाना जल्द शादी करने वाले हैं. बॉलीवुड और स्पोर्ट्स की दो अलग दुनिया का मिलन एक बार फिर देखने को मिलेगा.
Photo: Instagram @palash_muchhal
हाल ही में स्मृति ने वर्ल्ड कप मैच जीतकर बड़ी अचीवमेंट हासिल की है, उनकी इस ऐतिहासिक जीत से मंगेतर पलाश की भी खुशी का ठिकाना नहीं है.
Photo: Instagram @palash_muchhal
इस खुशी को उन्होंने खास तरह से एक्सप्रेस किया है. पलाश ने अपनी लेडी लव स्मृति को डेडिकेट करता एक खास टैटू बनवाया है.
Photo: Instagram @palash_muchhal
पलाश ने इसकी झलक मैच जीतने के बाद दिखाई, उनके हाथ पर स्मृति मंधाना के नाम का इनिशियल यानी SM और साथ ही उनकी जर्सी का नंबर 18 गुदा हुआ था.
Photo: Instagram @palash_muchhal
इसी के साथ पलाश ने एक शेरनी की फोटो भी अंकित कराई, जिसके ठीक आगे लड्डू लिखा हुआ था. पलाश स्मृति को प्यार से लड्डू कहते हैं.
Photo: Instagram @palash_muchhal
जाहिर है इस बड़ी जीत के बाद मंगेतर पलाश का उन्हें शेरनी कहना भी गलत नहीं होगा. उनके प्यार जताने के इस तरीके पर फैंस भी लव शो कर रहे हैं.
Photo: Instagram @palash_muchhal
यूजर्स का कहना है- ओएमजी, वो टैटू. जब मर्द अपनी औरतों को ऊंचा उठाते हैं, यही सबसे खूबसूरत चीज है. वहीं एक और ने लिखा, टैटू, लड़का और ट्रॉफी- स्मृति जिंदगी में जीत गईं.
Photo: Instagram @palash_muchhal
मालूम हो कि, पलाश और स्मृति 2019 से डेट कर रहे हैं. दोनों की शादी 20 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में, जो स्मृति का होमटाउन हैं, होने की खबरे हैं.
Photo: Instagram @palash_muchhal