स्मृति मंधाना के भाई ने जीजा पलाश को किया अनफॉलो, रिश्ते में आई कड़वाहट? क्या है सच

27 NOV 2025

Photo: Instagram @palash_muchhal

इंडियन क्रिकेटर स्मृति मंधाना और सिंगर-कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी पर सस्पेंस बना हुआ है. 23 नवंबर को उनकी वेडिंग होनी थी.

पलाश-स्मृति की शादी टली

Photo: Instagram @palash_muchhal

लेकिन स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद शादी पोस्टपोन की गई. उधर, पलाश भी स्ट्रेस की वजह से अस्पताल में एडमिट हुए. अब दोनों ही डिस्चार्ज हो चुके हैं.

Photo: Instagram @palash_muchhal

इस बीच कहा गया कि पलाश ने स्मृति को चीट किया. सिंगर की पोल खुलने की वजह से शादी पोस्टपोन की गई है. उधर,  स्मृति ने प्री-वेडिंग की सारी फोटोज को इंस्टा से डिलीट किया.

Photo: Instagram @palash_muchhal

स्मृति के इस एक्शन की वजह से चीटिंग की अफवाहों को जोर मिला. अब सामने आया है कि स्मृति के भाई श्रवण पलाश को इंस्टा पर फॉलो नहीं करते हैं.

Photo: Instagram @palash_muchhal

श्रवण इंस्टा पर सिर्फ 7 लोगों को फॉलो करते हैं. उस लिस्ट में पलाश नहीं हैं. दूसरी तरफ, पलाश श्रवण को फॉलो करते हैं.

Photo: Instagram @shravan_mandhana

अब क्या चीटिंग का आरोप लगने के बाद श्रवण ने पलाश को अनफॉलो किया, या वो पहले से सिंगर को फॉलो नहीं करते थे, ये अभी क्लियर नहीं है.

Photo: Instagram @palash_muchhal

लेकिन इतना जरूर है इस शादी के टलने के कारण सोशल मीडिया पर बज क्रिएट हो रखा है. परिवार ने अभी तक इन दावों पर रिएक्ट नहीं किया है.

Photo: Instagram @shravan_mandhana

पलाश की मां ने एक इंटरव्यू में बेटे को स्ट्रेस होने की बात कही थी. उन्होंने भरोसा दिलाया था कि स्मृति संग उनके बेटे की शादी जरूर होगी.

Photo: Social Media