26 साल बाद फिर रैंप पर उतरीं स्मृति ईरानी, नंगे पैर की वॉक, देखकर दंग रह गए गेस्ट, Video

4 Oct 2025

Photo: Instagram/@gaurangofficial

घर-घर में तुलसी विरानी के नाम से फेमस हुईं एक्ट्रेस स्मृति ईरानी इन दिनों एक के बाद एक कमाल कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी रैंप वॉक से गजब ढा दिया.

स्मृति ईरानी की रैंप वॉक

Photo: Instagram/@smritiiraniofficial

कुछ वक्त पहले ही स्मृति ईरानी का शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' अपने नए सीजन के साथ वापस लौटा है. इसे दर्शकों का प्यार मिल रहा है. इस बीच स्मृति एक फैशन शो में पहुंचीं.

Photo: Instagram/@smritiiraniofficial

स्मृति ईरानी ने बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में रैंप वॉक की. वो डिजाइनर गौरांग शाह के लिए शोस्टॉपर बनी थीं. उन्होंने खूबसूरत पर्पल साड़ी पहने रैंप वॉक की.

Photo: Instagram/@gaurangofficial

ये शायद 26 साल बाद है जब स्मृति ईरानी दोबारा रैंप पर उतरी हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1999 में बतौर मॉडल की थी. इसके बाद वो एक्ट्रेस बनीं.

Photo: Instagram/@gaurangofficial

इस बीच स्मृति ईरानी की मॉडलिंग के दिनों की वीडियो भी वायरल हो रही है. उनकी वॉक और ग्रेस पर लोग फिदा हो रहे हैं. हालांकि अब एक्ट्रेस एकदम बदल चुकी हैं.

Photo: Instagram/@kyunkisaasbhikabhibahuthis2

गौरांग शाह के शो में स्मृति ईरानी ने नंगे पैर रैंप वॉक की. उनका अंदाज सबसे अलग था. उन्होंने बालों को लो पोनीटेल में बांधा था. हाथों में आलता लगाया था और नजर का चश्मा पहना था.

Photo: Instagram/@gaurangofficial

स्मृति ईरानी का लुक एकदम मिडल क्लास महिला वाला था, जिसमें वो हमेशा नजर आती हैं. इस अवतार में उन्हें रैंप पर देश फैंस खुश हैं. वहीं एक्ट्रेस ने भी डिजाइनर को शुक्रिया कहा.

Photo: Instagram/@gaurangofficial