7 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
500 साल पुराने किले में होगी स्मृति ईरानी की बेटी की शादी, 3 दिन चलेगा जश्न
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बड़ी बेटी Shanelle Irani शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. उनकी शादी अर्जुन भल्ला से होगी.
स्मृति ईरानी की बेटी की होगी शादी
स्मृति ईरानी और उनके पति जुबिन ईरानी अपनी बेटी की शादी जोधपुर के खींवसर किले में करने जा रहे हैं.
Shanelle और अर्जुन भल्ला की शादी का जश्न 7 से 9 फरवरी तक जोधपुर में चलने वाला है.
खींवसर किले की बात करें तो ये किला 500 साल पुराना है. इसको 1523 में राव करमसजी ने बनवाया था.
ये किला राजस्थान के जोधपुर और नागौर के बीच स्थित है. मुगल सम्राट औरंगजेब जब नागौर जाते तो इसी किले में रुकते थे.
इस किले में स्मृति ईरानी की बेटी की शाही शादी होगी. इस शादी में कई जाने-माने लोग शिरकत करने वाले हैं.
Shanelle और अर्जुन की सगाई साल 2021 में हुई थी. ये खुशखबरी भी सोशल मीडिया पर स्मृति ने फैंस को दी थी.
Shanelle, स्मृति के पति जुबिन ईरानी की पहली पत्नी की बेटी हैं. वो पेशे से वकील हैं.
Shanelle की शादी में ईरानी और भल्ला परिवार के लगभग 247 लोग शामिल होंगे. ये शादी शानदार होगी.
ये भी देखें
पति की बांहों में खोईं प्रियंका- निक ने किया Kiss, अक्षय कुमार का ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके लोग
उमराह करने गई मशहूर एक्ट्रेस, दर्द में चलना हुआ मुश्किल, बोली- अब मैं...
इस साल इन हसीनाओं के घर गूंजी बच्चे की किलकारी, मां बन बदली जिंदगी
न शादी की- न बच्चे, सुकून में 47 साल की एक्ट्रेस, बोली- निभाने वाला नहीं मिला...