26 Aug 2025
PHOTO: Instagram@uditnarayanmusic
उदित नारायण हिंदी सिनेमा के मशहूर सिंगर्स में से एक हैं. आज भी उनके गानों का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता है.
PHOTO: Instagram@uditnarayanmusic
इस साल मार्च महीने में उदित नारायण Kiss कंट्रोवर्सी को लेकर सुर्खियों में आए थे. एक लाइव शो के दौरान उन्होंने फीमेल फैन के लिप पर Kiss कर दिया था.
PHOTO: Instagram@uditnarayanmusic
वीडियो सामने आने के बाद सिंगर को खूब ट्रोल किया गया. अब उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब दिया है.
PHOTO: Instagram@uditnarayanmusic
फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि आपको ऊपरवाले ने जिस काम के लिए भेजा है, उसमें मन लगाइए.
PHOTO: Instagram@uditnarayanmusic
'बहुत खुशनसीब लोग होते हैं जो लोगों को एंटरटेन करते हैं. आप बहुत लकी हैं कि ऊपरवाले ने आपको इस लायक बनाया.'
PHOTO: Instagram@uditnarayanmusic
'लोग आपको बहुत पसंद कर रहे हैं. आप इंटरटेन कर रहे हैं लोगों को.' उदित नारायण ने हेटर्स को बता दिया कि उन्हें वायरल Kiss वीडियो को लेकर कोई अफसोस नहीं है.
PHOTO: Instagram@uditnarayanmusic
इससे पहले सिंगर ने बताया था कि वायरल Kiss वीडियो 2 साल पुराना ऑस्ट्रेलिया के एक कॉन्सर्ट का है.
PHOTO: Instagram@uditnarayanmusic