सच बोलने पर आती है रिश्तों में दूरी, प्रेमानंद महाराज से रैपर बादशाह का सवाल

30 Aug 2025

Photo: YT/Bhajan Marg

प्रेमानंद महाराज अपने अनमोल विचारों से लोगों का मार्गदर्शन करते हैं. उनकी कही गई बातें व्यक्ति को जीवन का सही मार्ग दिखाने में मदद करती है.

वृंदावन पहुंचे रैपर बादशाह

Photo: YT/Bhajan Marg

इन दिनों कई सेलेब्स संत प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन पहुंचते हैं. हाल ही में सिंगर बादशाह को प्रेमानंद महाराज के सत्संग में देखा गया. जहां लाइफ को लेकर कई सवाल उन्होंने महाराज जी से पूछे.

Photo: YT/Bhajan Marg

इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. जिसमें सिंगर बादशाह, प्रेमानंद महाराज के सत्संग में अपने भाई के साथ पहुंचे हैं.

Photo: YT/Bhajan Marg

उनके भाई ने बादशाह की तरफ से सवाल किया, 'हम भाई पहले सोचते थे कि लोगों की हेल्प करना, सच बोलना ही हमारी लाइफ का मकसद है लेकिन जब सच बोलते हैं तो रिश्ते-प्यार दूर हो जाते हैं.' ऐसे में क्या करना चाहिए?

Photo: YT/Bhajan Marg

इस पर प्रेमानंद महाराज ने जवाब देते हुए कहा, 'थोड़ा सा अगर वो मजबूत दिल का हो तो सत्य भगवान है. उसका साथ केवल भगवान देते हैं. संसार असत्य में लगा हुआ है. इसलिए यदि सत्य में चलोगे तो तुम्हारा पक्ष कोई लेने वाला नहीं मिलेगा.'

Photo: YT/Bhajan Marg

 प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा, 'लेकिन वो पक्ष लेगा जिसके पक्ष लेने के मात्र ऐसी सब पक्षपाती बन जायेंगे. हां थोड़ा सा व्यवहार में आपको कटुता मिलेगी सत्य बोलना सत्य चलना लेकिन वो परमात्मा जब प्रसन्न हो जाएगा तो सब आपको नमन करेंगे.'

Photo: YT/Bhajan Marg

'क्योंकि सत्य को कहीं ना कहीं आदर दिया जा रहा है. इस बात को मानिए की सत्य कभी असत्य नहीं हो सकता और असत्य कभी सत्य नहीं हो सकता. तो जो असत्य को प्रधानता देते है वो तुम्हारे मित्र नहीं हो सकते.'

Photo: YT/Bhajan Marg

प्रेमानंद महाराज ने कहा, 'जो सत्य है, वो नारायण हैं, वो हरी हैं, वो प्रभु हैं, वो जब साथ देगा तो फिर सबको झुकना पड़ेगा फिर सबको साथ देना पड़ेगा इसलिए निराश ना हो सत्य से सत्य में दृढ़ बने रहो.

Photo: YT/Bhajan Marg