मशहूर सिंगर ने बिजनेसमैन संग बसाया घर, 3 महीने के लिए टाला हनीमून, बोली- हम बिजी...
30 Jan 2026
PHOTO: Yogen Shah
शादी के बदली सिंगर की जिंदगी?
फेमस सिंगर प्रकृति कक्कड़ इन दिनों लाइफ के हैप्पी फेज में हैं. 23 जनवरी को उन्होंने जयपुर में धूमधाम से बिजनेसमैन विनय आनंद संग शादी रचाई.
PHOTO: Yogen Shah
बीती रात उन्होंने दोस्तों और इंडस्ट्री के लोगों के लिए मुंबई में रिसेप्शन रखा. वेडिंग पर प्रकृति ने पिंक कलर का लहंगा पहना था. रिसेप्शन पर वो रेड आउटफिट में खिली-खिली दिखीं.
PHOTO: Yogen Shah
सिंगर ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपनी शादी और हनीमून का जिक्र किया है. वो कहती हैं कि मुझे लगता है ज्यादा कुछ बदला नहीं है. पर हां, जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं.
PHOTO: Yogen Shah
मुझे पता है कि ये सफर खूबसूरत और मजेदार होने वाला है. मेरे लिए शादी सपना जीने जैसी थी. हम सभी ने शादी को खूब एंजॉय किया. मैं और विनय सिर्फ होस्ट नहीं थे. हम शादी को एंजॉय भी कर रहे थे.
PHOTO: Instagram @prakritikakar
शादी सिर्फ दो लोगों का मिलन नहीं है, बल्कि दो फैमिलीज का एक-दूसरे के साथ एंजॉय करना भी है. मैं शादी का हर लम्हा जीना चाहती थी. मैंने दोनों फैमिली के साथ खूब मस्ती की.
PHOTO: Instagram @prakritikakar
वो कहती हैं कि शादी का हैंगओवर अभी खत्म नहीं हुआ है. उनके और विनय के लिए अगले कुछ महीने प्रोफेशनली बिजी हैं. इसलिए हनीमून अभी रुका हुआ है.
PHOTO: Instagram @prakritikakar
प्रकृति ने कहा कि हम फरवरी के आसपास UAE पर शॉर्ट मिनी-मून प्लान कर रहे हैं. लेकिन प्रॉपर लॉन्ग हनीमून मई में होगा. प्रकृति और विनय को शादी की बधाई.