2 Sep 2025
PHOTO: Instagram @nehabhasin4u
नेहा भसीन म्यूजिक इंडस्ट्री की पॉपुलर सिंगर में से एक हैं. हाल ही में नेहा कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट पर पहुंचीं.
PHOTO: Instagram @nehabhasin4u
पॉडकास्ट पर उन्होंने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर कई राज खोले. उन्होंने अपना फिटनेस सीक्रेट भी शेयर किया.
PHOTO: Instagram @nehabhasin4u
अपनी डाइट के बारे में बात करते हुए वो कहती हैं कि मैंने कीटो डाइट की थी. मैंने इंटरमिटेंट भी किया है, लेकिन कीटो मेरे लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हुई.
PHOTO: Instagram @nehabhasin4u
'मेरे साइकेट्रिस्ट ने मुझे कीटो करने की सलाह दी थी. बहुत सारे लोगों को लगता है कि ये अच्छा नहीं होता है. लेकिन मैं सच कहूं इसने मेरी लाइफ बदली है.'
PHOTO: Instagram @nehabhasin4u
'कीटो मैंने अपनी मेंटल हेल्थ के लिए किया था. जब आप कीटो शुरू करते हो, तो बॉडी में सारी चीजें अच्छी होने लगती हैं.'
PHOTO: Instagram @nehabhasin4u
'इससे मेरा डिप्रेशन और एंजाइटी चली गई है. पिछली दीवाली एयरपोर्ट पर मुझे पैनिक अटैक आया था. लेकिन कीटो के बाद सब सही हो गया है.'
PHOTO: Instagram @nehabhasin4u
नेहा भसीन उन सिंगर्स में से हैं, जो अपनी आवाज के साथ-साथ बेबाक अंदाज के लिए भी फेमस हैं.
PHOTO: Instagram @nehabhasin4u