3 Sep 2025
PHOTO: Instagram @monalithakur03
नेशनल अवॉर्ड विनर सिंगर मोनाली ठाकुर को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. मोनाली की शाशीशुदा जिंदगी मुश्किल में आ गई है.
PHOTO: Instagram @monalithakur03
हिंदुस्तान टाइम्स में सूत्रों का हवाला देते हुए बताया गया कि मोनाली ठाकुर अपने पति माइक रिक्टर से अलग हो रही हैं.
PHOTO: Instagram @Screengrab
सूत्रों के मुताबिक, लॉन्ग डिस्टेंस मैरिज होने की वजह से कपल के रिश्ते में दूरियां आ गईं, जिस वजह से दोनों ने अलग होने का फैसला किया.
PHOTO: Instagram @monalithakur03
सिंगर ने हसबैंड माइक को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. दोनों के बीच बातचीत भी बंद है.
PHOTO: Instagram @Screengrab
मोनाली ठाकुर ने 2017 में स्विट्जरलैंड स्थित रेस्टोरेंट के मालिक माइक रिक्टर संग गुपचुप शादी करके घर बसाया था.
PHOTO: Instagram @monalithakur03
दोनों की मुलाकात ट्रैवल के दौरान हुई थी. बैकपैकिंग ट्रिप पर मोनाली और माइक की दोस्ती हुई और इनका रिश्ता प्यार में बदल गया.
PHOTO: Instagram @monalithakur03
मोनाली ठाकुर बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर हैं. उन्होंने 'सवार लूं' जैसे सुपरहिट गाने दिए हैं.
PHOTO: Instagram @monalithakur03