10 Sep 2025
PHOTO: Instagram @monalithakur03
नेशनल अवॉर्ड विनर सिंगर मोनाली ठाकुर इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. 2017 में उन्होंने स्विट्जरलैंड स्थित रेस्टोरेंट के मालिक माइक रिक्टर संग गुपचुप शादी की थी.
PHOTO: Instagram @monalithakur03
मोनाली और माइक की वेडिंग फैन्स के लिए बड़ा सरप्राइज थी. अब 8 साल बाद दोनों के तलाक की खबरों ने शॉक कर दिया है.
PHOTO: Instagram @monalithakur03
कुछ दिन पहले हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया कि मोनाली और माइक अलग हो रहे हैं. लेकिन दोनों तलाक की अनाउंसमेंट करने के लिए सही समय का इंतजार कर रहे हैं.
PHOTO: Instagram @monalithakur03
इस बीच मोनाली ने अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट से तलाक की खबरों को हवा दे दी है. इंस्टाग्राम पर सिंगर ने अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो का प्रीव्यू अपलोड किया है.
PHOTO: Instagram @monalithakur03
वीडियो का टाइटल द रीजन लिखा है. वीडियो में मोनाली ने घरेलू हिंसा और एक महिला पर होने वाले अत्याचार की झलक दिखाई.
PHOTO: Instagram @monalithakur03
वीडियो के जरिए ये भी मैसेज दिया कि महिला पर चाहे कितना ही अत्याचार क्यों ना किया जाए, वो सपने देखना नहीं छोड़ती.
PHOTO: Instagram @monalithakur03
सिंगर की पोस्ट देखने के बाद फैन्स कयास लगा रहे हैं कि उनकी शादी टूटने की वजह घरेलू हिंसा है. हालांकि, अब तक मोनाली ने तलाक की खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है.
PHOTO: Instagram @monalithakur03