क्लोज फ्रेंड बनाकर अश्लील फोटो में किया टैग, ऑनलाइन बुली हुई सिंगर, बोली- घिनौनी चीजें...

15 JUNE 2025

Credit: Instagram

चेन्नई एक्सप्रेस जैसी बड़ी फिल्मों के लिए प्लेबैक सिंगिंग कर चुकीं जोनिता गांधी साइबर फ्लैशिंग का शिकार हो चुकी हैं. उन्होंने बताया कि यूजर ने उन्हें अश्लील फोटो में टैग किया था.

जोनिता भद्दा अनुभव

हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में जोनिता ने बताया कि वो साइबरफ्लैशिंग की शिकार हुई थीं. इसमें किसी ने अपनी अश्लील तस्वीर के बैकग्राउंड में जोनिता की फोटो लगाकर पोस्ट की थी. 

उन्होंने कहा- कुछ चीजें काफी ट्रॉमैटिक होती हैं. इंस्टाग्राम पर जब मैं मेंशन चेक करती हूं, तो देखती हूं कि किसी ने मुझे अपनी 'क्लोज फ्रेंड्स' स्टोरी में ऐड किया है.

फिर जब देखती हूं, तो उसमें एक अश्लील फोटो होती है, जिसमें उनके वॉटरमार्क के साथ मेरी फोटो बैकग्राउंड में लगी होती है. ये बहुत घिनौना और परेशान करने वाला है. लेकिन मैं ऐसी चीजों को नजरअंदाज करती रहती हूं.

जोनिता ने ये भी बताया कि कनाडा में एक भारतीय के तौर पर बड़े होते हुए उन्हें नस्लभेद और बॉडी शेमिंग का भी सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि बचपन में लोग मेरे चेहरे के बालों को लेकर मुझे बहुत ताने देते थे. 

मुझे गॉडजिला कहते थे, यहां तक कि क्लास के पंजाबी लड़के भी मेरा मजाक उड़ाते थे. मैं यकीन करने लगी थी कि मैं कभी भी किसी रिश्ते में नहीं आ पाऊंगी. 

मुझे अपने शरीर से नफरत होने लगी थी. जब मैं खुद को नहीं अपना पा रही थी, तो कोई और मुझे कैसे अपनाएगा? आज भी कुछ चीजों को लेकर परेशानी होती है, जैसे मैं स्विमिंग से बचती हूं.

लेकिन म्यूजिक ने मुझे बहुत मदद की. मैं खुद को उस बदसूरत बत्तख की तरह मानती हूं जो अब हंस बन गई है.