एक साल से अरबपति काव्या मारन के प्यार में मशहूर सिंगर, करेगा शादी? तोड़ी चुप्पी

14 June 2025

Credit: Anirudh Ravichander

मशहूर सिंगर अनिरुद्ध रविचंदर ने सनराइजर्स हैदराबाद की को-ओनर काव्या मारन संग शादी की बात पर चुप्पी तोड़ी है. X पर सिंगर ने पोस्ट शेयर की है. 

सिंगर ने किया रिएक्ट

अनिरुद्ध ने लिखा है- शादी आह? मुझे हंसी आ रही है. आप लोग जरा शांत हो जाइए. और ये सारी फेक न्यूज फैलाना बंद करिए. 

पिछले कुछ दिनों से रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि अनिरुद्ध को अपना जीवनसाथी मिल चुका है. वो कोई और नहीं, बल्कि काव्या मारन हैं. 

बात करें काव्या मारन की तो वो 33 साल की हैं और आईपीएल सर्किट में एक बड़ा नाम भी हैं. अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद को कई बार ग्राउंड पर चियर करती नजर आ चुकी हैं. 

सन ग्रुप के चेयरमैन Kalanithi Maran की ये बेटी हैं. काव्या अपने एनिमेटेड रिएक्शन्स के लिए सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर रहती हैं. इनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है.

वहीं, अनिरुद्ध का नाम इनसे पहले एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश संग जुड़ा था, लेकिन कीर्ति ने तो बॉयफ्रेंड से शादी कर ली है. म्यूजिक इंडस्ट्री में इनका बड़ा नाम है.

कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' में इन्होंने म्यूजिक डायरेक्ट किया है. आने वाले दिनों में रजनीकांत की फिल्म 'कुली' में ये काम करते नजर आएंगे.