करियर के पीक पर थी सिंगर जब हुईं लाइमलाइट से दूर, क्यों छोड़ा बॉलीवुड? बोलीं- पॉलिटिक्स...

28 Nov 2025

Photo: Instagram @alishachinaiofficial

'मेड इन इंडिया', 'कजरा रे', 'दिल तू ही बता' जैसे ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड गाने दे चुकीं सिंगर अलीशा चिनॉय आज कहीं गुम सी हो गई हैं.

सिंगर अलीशा चिनॉय

Photo: Instagram @alishachinaiofficial

उनका आखिरी गाना साल 2013 में आई ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष 3' में था, जिसे फैंस ने बेहद पंसद किया. लेकिन इसके बाद हमें अलीशा का एक भी गाना सुनने में नहीं आया.

Photo: Instagram @alishachinaiofficial

वो अचानक बॉलीवुड छोड़कर चली गईं और फिर कभी वापस नहीं आईं. हाल ही में फ्री प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में सिंगर ने अपने इस फैसले का कारण साझा किया है. 

Photo: Instagram @alishachinaiofficial

अलीशा ने कहा, 'सच कहूं तो, मैं बॉलीवुड म्यूजिक से बोर हो गई थी. एक आर्टिस्ट के तौर पर मैं थोड़ा थका हुआ महसूस कर रही थी. मैं उस वक्त कुछ अलग करना चाहती थी.'

Photo: Instagram @alishachinaiofficial

'इसलिए मैं वहां से दूर रही और इसके अलावा भी कुछ कारण थे जैसे वहां चल रही पॉलिटिक्स. एक आर्टिस्ट के लिए कॉपीराइट की दिक्कतें, अन्याय और एक जैसा बर्ताव ना होना.'

Photo: Instagram @alishachinaiofficial

अलीशा ने आगे कहा, 'हमसे बस उन कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कराए जा रहे थे, जो मेरे मुताबिक पूरी तरह गैरकानूनी थे. तो इसलिए मैंने वो कभी साइन नहीं किए, जिसके बाद लोगों ने मुझे कॉल करना बंद किया, जो मेरे लिए ठीक है.'

Photo: Instagram @alishachinaiofficial

'ये मेरे लिए ठीक था. मुझे बहुत लंबे समय तक दूर भी रहना पड़ा क्योंकि मेरे कुछ निजी मुद्दे थे. तो, इसके कई कारण थे.' बता दें कि अलीशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

Photo: Instagram @alishachinaiofficial