25 Jan 2024
Photo: Instagram/@akasasing
सिंगर अकासा सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वो एक अकेले पेंगुइन की कहानी को लेकर काफी इमोशनल हो गईं.
Photo: Instagram/@akasasing
इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. जिसमें अंटार्कटिका का एक पेंगुइन अपने झुंड से अलग होकर अकेले दूर पहाड़ की तरफ जाते देखा गया था.
Photo: Social Media
अकासा ने इस वीडियो के साथ एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा, 'कृपया बस इतना कह दीजिए कि उसे मोक्ष (nirvana) मिल गया है और वह वास्तव में मरा नहीं है... बस इतना कह दीजिए. प्यारा पेंगुइन। #LonelyPenguin'
Photo: Social Media
वीडियो शेयर करते हुए अकासा आंसू बहा रही हैं. वह पेंगुइन की स्थिति को लेकर कई सवाल उठा रही हैं.
Photo: Instagram/@akasasing
सिंगर ने सवाल उठाते हुए कहा, 'क्या आप लोगों को लगता है कि वह पेंगुइन किस की ओर जा रहा था? या वह दुनिया से तंग आ गया था?'
Photo: Instagram/@akasasing
अकासा ने आगे कहा, 'अगर वह चला गया, तो वह मर क्यों गया? उसे किसी ने रोका क्यों नहीं? पेंगुइन तो झुंड में रहते हैं, क्या उसकी फैमिली ने उसे नहीं रोका?'
Photo: Instagram/@akasasing
अकासा ने एक गहरा सवाल उठाते हुए कहा, 'या फिर वह डिप्रेशन में था और सुसाइड करने जा रहा था?' सिंगर का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Photo: Instagram/@akasasing