उदित नारायण का बेटा होकर भी पहचान की तलाश में आदित्य, बोले- नेपोट‍िज्म...

10 Sep 2025

Photo: Instagram @adityanarayanofficial

सिंगर आदित्य नारायण भले ही अपने पिता उदित नारायण जिनते बड़े स्टार नहीं बन पाए हों. लेकिन वो लगातार ऐसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे हैं जिनसे वो सुर्खियों में बने रहते हैं.

आदित्य नारायण की आपबीती

Photo: Instagram @adityanarayanofficial

आदित्य इन दिनों एक नए रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में नजर आ रहे हैं जिसमें उनके गेम की खूब तारीफ हो रही है. महज चार दिनों में सिंगर ने अपने फैंस से काफी तारीफें बटोर ली हैं. 

Photo: Instagram @adityanarayanofficial

शो में वो इस समय राजा की तरह रूल कर रहे हैं. लेकिन इस दौरान वो अपनी जिंदगी से जुड़ी कई सारी ऐसी बातें भी कर रहे हैं जिसे सुनकर हर कोई हैरान है.

Photo: Instagram @adityanarayanofficial

हाल ही में एक एपिसोड के दौरान आदित्य, भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह संग बातचीत करते नजर आए जहां उन्होंने इंडस्ट्री में झेली परेशानियों पर खुलकर बात की.

Photo: Instagram @singhpawan999

जब पवन सिंह ने आदित्य से कहा कि जब आपके पिता एक सुपरस्टार होते हैं, तो उसके भी अपने कुछ फायदे-नुकसान होते हैं. सिंगर भोजपुरी स्टार की इन बातों से सहमत होते हुए अपने दिल की बात कहते हैं.

Photo: Instagram @adityanarayanofficial

आदित्य कहते हैं, 'देखिए, ये नेपोटिज्म सबके साथ नहीं चलता है. उसके भी अपने लेवेल होते हैं. हमने भी अपनी मेहनत की है, कर रहे हैं और आगे भी करेंगे. जो मेरा पहला गाना था, राम जी की चाल देखो, वो बहुत चला था.'

Photo: Instagram @adityanarayanofficial

'अभी तो ऐसा लगता है कि सिर्फ शुरुआत ही है.' बता दें कि आदित्य ने फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काफी काम किया है. फिर साल 2010 में उन्होंने बतौर लीड 'शापित' नामक फिल्म की. 

Photo: Instagram @adityanarayanofficial

लेकिन एक्टिंग में उनका सिक्का नहीं चल पाया. अब आदित्य टीवी के कई रियलिटी शोज को होस्ट करते हैं. साथ ही 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे शो का भी हिस्सा रह चुके हैं.

Photo: Instagram @adityanarayanofficial