प्यार में टूटा मशहूर एक्टर का दिल, साइकेट्रिस्ट का लिया सहारा, बोले- तबाह हो गया था

7 Nov 2025

Photo: Instagram @sikandarkher

फिल्म 'जस्सी वेड्स जस्सी' में नजर आने वाले सिकंदर खेर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि लाइफ में ब्रेकअप का दर्द वो भी झेल चुके हैं. 

सिकंदर का टूट चुका दिल

Photo: Instagram @sikandarkher

Filmibeat Prime संग बातचीत में सिकंदर ने बताया कि मेरे लिए ब्रेकअप के दर्द से निकलना बहुत मुश्किल रहा. वो समय मेरे लिए काफी खराब था.

Photo: Instagram @sikandarkher

साइकेट्रिस्ट का मैंने सहारा लिया. थेरेपिस्ट का सहारा लिया. मेरी किस्मत वहां अच्छी निकली कि मुझे उस दौरान काम करने को मिल गया. 

Photo: Instagram @sikandarkher

मैं इस चीज से थोड़ा जल्दी बाहर आ सका. मेरा ब्रेकअप काफी साल पहले हुआ था, लेकिन आज भी मैं कुछ मोमेंट्स को चैरिश करता हूं. 

Photo: Instagram @sikandarkher

उसको याद करता हूं. मुझे लगता है कि आपको ब्रेकअप के दर्द से सिर्फ और सिर्फ समय ही निकाल सकता है. और कुछ नहीं निकाल सकता. 

Photo: Instagram @sikandarkher

हालांकि, सिकंदर ने ये नहीं बताया कि आखिर उनका ब्रेकअप किसी एक्ट्रेस के साथ हुआ था या फिर वो किसी आम महिला को डेट कर रहे थे.

Photo: Instagram @sikandarkher

लेकिन इतना जरूर है कि सिकंदर ब्रेकअप के दर्द से टूट गए थे. उन्हें इससे निकलने में मदद की जरूरत पड़ी थी जो उन्होंने ली थी.

Photo: Instagram @sikandarkher