22 OCT 2025
Photo: Instagram @sidhu_moosewala
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसवाला की 29 मई 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इकलौते बेटे को खोने से गम से उनके पेरेंट्स टूट गए थे.
Photo: Instagram @sidhu_moosewala
मूसेवाला की मौत के 2 साल बाद 2024 में उनकी मां चरण कौर ने बेटे शुभदीप सिंह सिद्धू को जन्म दिया. IVF के जरिए वो 58 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनीं.
Photo: Instagram @sidhu_moosewala
उनका मानना है शुभदीप के रुप में उनका बेटा मूसेवाला वापस लौटा है. शुभदीप अब बड़ा हो गया है. उसकी लेटेस्ट फोटो सामने आई है.
Photo: Instagram @sidhu_moosewala
मूसेवाला के इंस्टा हैंडल पर 1 साल के शुभदीप की फोटो सामने आई है. नन्हे शुभदीप की क्यूटनेस जरा भी कम नहीं हुई है.
Photo: Instagram @sidhu_moosewala
सिर पर पगड़ी, पैंट-शर्ट में शुभदीप मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं. उनकी क्यूटनेस से फैंस की नजरें नहीं हट रही हैं. उन्हें देख यूजर्स मूसेवाला को याद कर रहे हैं.
Photo: Instagram @sardarbalkaursidhu
कैप्शन में लिखा है- उसी जोश से आज हम दीये जलाएंगे, तेरी याद से हर जगह रोशनी करेंगे. नाम भले ही छोटा है, पर हौसला अटल है मेरा, क्योंकि मेरा भाई मेरे दिल में बसता है.
Photo: Instagram @sidhu_moosewala
इस दिवाली को भाई की आवाज और यादों की रोशनी से रोशन करें, जल्द ही मिलते हैं एक नए गाने के साथ. अपने आस-पास वालों का ख्याल रखना, सभी को दिवाली की शुभकामनाएं.
Photo: Instagram @sardarbalkaursidhu
फैंस ये पोस्ट देखकर इमोशनल हो रहे हैं. इंटरनेट पर शुभदीप की तस्वीरें धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं. सबने उन्हें क्यूट और एडोरेबल कहा है.
Photo: Instagram @sardarbalkaursidhu
तस्वीर में शुभदीप के तेवर भी नजर आते हैं. वो अपने पेरेंट्स के लाडले हैं. घरवाले ही नहीं, पंजाब की जनता भी उन्हें मूसेवाला के जितना प्यार करती है.
Photo: Instagram @sidhu_moosewala