5 February 2023
सोर्स- इंस्टाग्राम
जैसलमेर पहुंचीं सिद्धार्थ की नानी, 'बहू' कियारा के स्वागत के लिए हैं एक्साइटेड
जैसलमेर पहुंची सिद्धार्थ की नानी
होने वाले दूल्हे राजा सिद्धार्थ मल्होत्रा की नानी जैसलमेर पहुंच चुकी हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
इनके साथ और भी बाराती जैसलमेर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं.
सोर्स- विमल भाटिया
हर कोई इस ग्रैंड पंजाबी वेडिंग के लिए एक्साइटेड नजर आया.
सोर्स- विमल भाटिया
सिद्धार्थ की नानी का तो कहना रहा कि वह 'बहू' कियारा का घर में स्वागत करने को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं.
सोर्स- विमल भाटिया
5 फरवरी को मेहंदी नाइट है. जश्न शुरू हो चुका है. मेहंदी आर्टिस्ट वीना अपनी टीम के साथ मेहमानों के हाथों पर मेहंदी लगा रही हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
दूल्हे राजा अपने हाथ पर कियारा के नाम के साथ क्या डिजाइन बनवाते हैं, यह देखना दिलचस्प होने वाला है.
सोर्स- विमल भाटिया
मल्होत्रा और आडवाणी परिवार मिलकर सेरेमनी को एन्जॉय कर रहे हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
कहा जा रहा है कि कियारा आडवाणी हर फंक्शन में मनीष मल्होत्रा द्वारा तैयार किया आउटफिट पहनने वाली हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
वहीं, सिद्धार्थ ने भी मनीषा मल्होत्रा की तैयार की शेरवानी, कुर्ता- पायजामा चुना है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
सोर्स- विमल भाटिया
ये भी देखें
पवन सिंह के सामने उड़ा अक्षरा सिंह का मजाक, सिद्धू की छूटी हंसी, हैरान गए कपिल
स्टेज पर खड़े थे पवन सिंह, रवि किशन ने बॉडीगार्ड को हटाया, बोले- जब मैं खड़ा हूं...
'प्यार में लकी हो सकती हूं', लव लाइफ पर बोलीं रश्मि, तलाक ने तोड़ा था दिल
'जन्मों तक जुड़े रहेंगे...', ऋतिक पर Ex वाइफ ने लुटाया प्यार, गर्लफ्रेंड सबा को दी दुआएं