19 February 2023
सोर्स- इंस्टाग्राम
नई नवेली दुल्हन कियारा संग रोमांटिक हुए सिद्धार्थ, किया Kiss, वायरल हुई फोटोज
सिद्धार्थ-कियारा हुए रोमांटिक
7 फरवरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बंध चुके हैं. 12 फरवरी को कपल ने मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन भी रखा था.
कियारा और सिद्धार्थ की लव स्टोरी हर किसी का दिल छू रही है. वहीं अब शादी के बाद सिद्धार्थ नई नवेली दुल्हन कियारा के साथ रोमांटिक होते हुए दिखे.
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर वाइफ कियारा संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
फोटोज में सिद्धार्थ, कियारा संग स्वैग में पोज देते नजर आए. एक फोटो में वो अपनी वाइफ को Kiss करते हुए भी दिखे.
सिद्धार्थ-कियारा की अनसीन पिक्चर्स देखकर उनके फैंस का दिल गदगद हो गया.
कमेंट में फैंस कपल पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. हर कोई इन्हें देखकर यही कह रहा है कि ये मेड फॉर ईच अदर हैं.
सिद्धार्थ-कियारा बॉलीवुड के उन कपल्स में से हैं, जिन्होंने कभी पब्लिकली अपने प्यार का इजहार नहीं किया.
कपल की लव स्टोरी 2021 में शुरू हुई थी. कुछ वक्त तक एक-दूसरे को जानने के बाद इन्होंने शादी करके अपना नया सफर शुरू किया है.
रील लाइफ से रियल लाइफ तक सिद्धार्थ-कियारा की जोड़ी ने सबका मन मोह लिया है.
ये भी देखें
पिता सुनील को बॉर्डर में देख बड़े हुए बेटे अहान, आज खुद बने फौजी, बोले- लाइफ फुल सर्कल
कहां हैं 'बॉर्डर' मूवी के मथुरा दास, जिसे सनी देओल से फिल्म में पड़ी थी जबरदस्त फटकार
'तारक मेहता' के सेट पर जश्न, जेठालाल-बापूजी का बदला लुक, पोपटलाल को पहचानना मुश्किल
ईशा मालवीय ने एल्विश संग किया फ्लर्ट, Ex बॉयफ्रेंड अभिषेक को हुई जलन, भड़का गुस्सा