6 Sep 2025
Photo: Instagram @sidmalhotra
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर आए. फिल्म 'परम सुंदरी' को ये प्रमोट नहीं कर पाए थे, इसलिए पूरी कास्ट फिल्म रिलीज के बाद इस शो में आई.
Photo: Instagram @sidmalhotra
कपिल ने शो के दौरान सिद्धार्थ को बधाई दी कि वो पापा बने हैं. साथ ही उन्होंने एक्टर से बेटी का नाम बताने के लिए भी कहा. पूछा कि क्या उन्होंने बेटी का नाम रख लिया है या नहीं?
Photo: Instagram @sidmalhotra
इसपर सिद्धार्थ ने कहा- नहीं अभी तक नहीं रखा, हम सोच रहे हैं अभी भी. अर्चना पूरन सिंह ने सिद्धार्थ से पूछा कि क्या आप लोगों को रिश्तेदारों से नाम को लेकर सलाह मिल रही है?
Photo: Instagram @sidmalhotra
इसपर सिद्धार्थ ने कहा- बहुत मिल रही है. कह रहे हैं कि ये तुम्हारी दादी का नाम था, ये फलाने इनका नाम था, ये नाम रखो. लेकिन हम अपना टाइम ले रहे हैं.
Photo: Instagram @sidmalhotra
मालूम हो कि सिद्धार्थ और कियारा, 15 जुलाई को पेरेंट्स बने. दोनों ने इस दिन नन्ही राजकुमारी का इस दुनिया में स्वागत किया था.
Photo: Instagram @sidmalhotra
दोनों में से अबतक किसी ने भी बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है. साथ ही उसके बारे में कुछ नहीं बताया है. इतना जरूर सिद्धार्थ ने कहा कि वो कियारा की मदद करते हैं.
Photo: Instagram @sidmalhotra
नन्ही परी के इस दुनिया में आने के बाद सिद्धार्थ ने एक पोस्ट में फैन्स और चाहने वालों का धन्यवाद किया था. लोगों का इतना प्यार पार दोनों काफी खुश हैं.
Photo: Instagram @sidmalhotra