(Source: Instagram)
4 Feb, 2023
शादी से पहले नो मेकअप लुक में दिखीं कियारा, सिद्धार्थ की दुल्हन बनने जैसलमेर रवाना
रियल लाइफ कपल बनेंगे सिद्धार्थ-कियारा
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी रील लाइफ से रियल लाइफ में कपल बनने को तैयार हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
कियारा और सिद्धार्थ ने शादी के लिए जैसलमेर को चुना है. हालांकि, अब तक कपल ने वेडिंग को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है.
शादी की खबरों के बीच कियारा आडवाणी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एयरपोर्ट पर कियार आडवाणी अपनी फैमिली के साथ नजर आईं.
कियारा ने हंसते हुए पैपराजी को वेव भी किया. कियारा के चेहरे की हंसी बता रही थी कि वो अपनी लाइफ के खास दिन को लेकर कितनी एक्साइटेड हैं.
एक्ट्रेस के चेहरे पर दुल्हन वाला ग्लो भी साफ नजर आया.
कियारा और सिद्धार्थ ने शादी के लिए जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस को चुना है. आज दोपहर एक बजे पहला गेस्ट चार्टर प्लेन जैसलमेर में लैंड होगा.
कियारा के हाथों में मेहंदी लगाने के लिए सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा जैसलमेर पहुंच चुकी हैं.
वहीं अब कियारा का फैमिली संग एयरपोर्ट पर स्पॉट किया जाना बता रहा है कि कियारा और सिद्धार्थ की शादी कंफर्म है.
शादी के लिए कियारा आडवाणी जैसलमेर पहुंच चुकी हैं, उनके साथ एयरपोर्ट पर मनीष मल्होत्रा को भी स्पॉट किया गया.
इंतजार है तो कियारा और सिद्धार्थ को दूल्हा-दुल्हन के रूप में देखने का.
ये भी देखें
उर्फी के BF को इस हसीना ने नशे में किया था Kiss? छिड़ा विवाद, एक्ट्रेस ने बताया सच
8 साल तक डिप्रेशन में रही- झेला तलाक का दर्द, एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोली- बोझ...
कपड़ों पर मिट्टी-कीचड़ में फंसी गाड़ी, धोनी संग सलमान का एडवेंचर, सिंगर ने दिखाई झलक
44 की उम्र में दोबारा मां बनेगी एक्ट्रेस? फैंस को दिया हिंट, क्यों बोलीं- पति मारेंगे...