25 Aug 2025
Photo: Instagram @shyampathak01
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में श्याम पाठक को आपने पोपटलाल के किरदार में देखा होगा. शो में उनका ट्रैक सबका फेवरेट है.
Photo: Instagram @shyampathak01
तारक मेहता शो ने श्याम को लाइमलाइट दी. ये रोल जैसे उनकी जिंदगी में घुल गया है. लेकिन इस पड़ाव तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी.
Photo: Instagram @shyampathak01
श्याम ने जोश टॉक्स के प्लेटफॉर्म पर अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया. उन्होंने बताया कभी वो कपड़ों की दुकान में बैठते थे. कपड़े बेचा करते थे.
Photo: Instagram @shyampathak01
उनका इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं था. बावजूद इसके उन्होंने नाटकों, शोज में काम किया. इस सफलता का श्रेय वो अपनी मेहनत और ईमानदारी को देते हैं.
Photo: Instagram @shyampathak01
श्याम ने बताया वो ऐसे माहौल से आए थे जहां किसी को ये बताना कि उन्हें एक्टिंग करनी है, खुद को ट्रोल करने जैसा था.
Photo: Instagram @shyampathak01
लोग कहते बेटा पढ़ाई कर, जॉब कर, शादी कर और सेटल हो जा. उनके घर के ऐसे हालात थे कि उन्हें नौकरी करनी पड़ी थी. कपड़ों की दुकान में बतौर सेल्समैन काम करना पड़ा था.
Photo: Instagram @shyampathak01
श्याम ने बताया कई बार ऐसा होता था कि उनकी क्लास की लड़की उसी दुकान में अपनी मम्मी के साथ कपड़े लेने आती थी, ये मोमेंट उनके लिए शर्मिंदगी भरा हो जाता था.
Photo: Instagram @shyampathak01
लेकिन वो भी एक फेज था जिसे उन्होंने झेला. इसके बाद वो एक्टिंग फील्ड में आए. उन्होंने नाटकों, टीवी शोज में काम किया.
Photo: Instagram @shyampathak01
वो सोनपरी, सुख बाय चांस, जसुबेन जयंतीलाल जोशी की जॉइंट फैमिली जैसे शोज में दिखे. लेकिन फेम पोपटलाल के किरदार से मिला.
Photo: Instagram @shyampathak01