29 Nov 2025
Photo: Instagram @shweta.tiwari
पलक तिवारी फिल्म इंडस्ट्री का अब बड़ा नाम बन चुकी हैं. हालांकि, इन्होंने कोई अबतक ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं दी.
Photo: Instagram @shweta.tiwari
पर इतना जरूर है कि पलक का नाम काफी कुछ 1-2 एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है. कहा जा रहा है कि वो रिश्ते में हैं. जबकि ऐसा कुछ नहीं है.
Photo: Instagram @shweta.tiwari
सोशल मीडिया पर श्वेता तिवारी का एक पुराना वीडियो इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रही हैं कि जब भी पलक का नाम किसी के साथ जुड़ता है वो घबरा जाती हैं.
Photo: Instagram @shweta.tiwari
श्वेता ने Galatta India संग बातचीत में कहा- अभी तो वो बच्ची है न. उसके बारे में लोग कितना खराब तरह से लिखते हैं.
Photo: Instagram @shweta.tiwari
उसके अफेयर के बारे में लिखते हैं. मुझे समझ नहीं आता कि वो भी कबतक बर्दाश्त करेगी. मुझे लगता है कि कभी उसको कुछ चुभ न जाए.
Photo: Instagram @shweta.tiwari
पलक मुझे तो कहती है कि मॉम क्या आपको पता है कि मैं इस लड़के को डेट कर रही हूं. मेरा रिएक्शन अजीब आता है.
Photo: Instagram @shweta.tiwari
तो मैं उससे पूछती हूं कि कौन है वो. तो वो कहती है कि मीडिया से ही जाकर पूछना पड़ेगा. वो इस तरह कहती है तो मुझे सांस में सांस आती है.
Photo: Instagram @shweta.tiwari