25 साल बाद ऑनस्क्रीन पति से मिलीं श्वेता तिवारी, किया रोमांस, उड़ाए होश  

11 Oct 2025

PHOTO: Screengrab 

प्रेरणा और मिस्टर बजाज टेलीविजन के आइकॉनिक कैरेक्टर हैं. 'कसौटी जिंदगी की' शो में प्रेरणा का रोल श्वेता तिवारी और मिस्टर बजाज का रोल रोनित रॉय ने निभाया था.

श्वेता-रोनित का रोमांस 

PHOTO: Screengrab 

PHOTO: Screengrab 

शो में श्वेता और रोनित ने अपने किरदारों को ऐसे निभाया कि लोग आज तक इन्हें नहीं भूल पाए हैं.

अब दोनों स्टार्स फैन्स के लिए एक गुड न्यूज लेकर आए हैं. श्वेता और रोनित स्टार परिवार अवॉर्ड में अपने रोमांटिक डांस से गर्दा उड़ाने आ रहे हैं.

PHOTO: Screengrab 

स्टार प्लस इंस्टाग्राम अकाउंट पर इवेंट नाइट का प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें 25 साल बाद प्रेरणा और मिस्टर बजाज का मिलन दिखाया जाता है.

PHOTO: Screengrab 

दोनों स्टार 'कसौटी जिंदगी की' के टाइटल ट्रैक पर रोमांटिक डांस करके इवेंट में मौजूद सेलेब्स और फैन्स के होश उड़ाते दिखे.

Video: Instagram @Starplus

श्वेता तिवारी और रोनित रॉय को सेलेब्स ने स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया. प्रोमो शेयर करते हुए बताया गया कि 25 साल बाद दोनों का बेसिमाल रीयूनियन होने जा रहा है. 

PHOTO: Screengrab 

श्वेता और रोनित रॉय के चाहने वाले इनका धमाकेदार मिलने देखने के लिए एक्साइटेड हैं.  

PHOTO: Screengrab