साड़ी के साथ गाली... श्वेता तिवारी का दिखेगा नया अवतार

29 Aug 2025

Photo: Yogen Shah

अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी अपकमिंग हिंदी कॉमेडी-ड्रामा सीरीज 'डू यू वाना पार्टनर' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इस सीरीज में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, डायना पेंटी लीड रोल में नजर आएंगी.

साड़ी और गाली पर बोलीं श्वेता

Photo: Yogen Shah

वहीं इसके अलावा इस सीरीज में टीवी की फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी, जावेद जाफरी, नकुल मेहता जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. वहीं इस सीरीज का डायरेक्शन अर्चित कुमार और कॉलिन डी कुन्हा ने किया है.

Photo: Yogen Shah

इस सीरीज के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने पर्दे पर गाली-गलौज और साड़ी पहनने वाली महिलाओं की रूढ़िवादिता को कैसे तोड़ा, इस पर रिएक्शन दिया है.

Photo: Yogen Shah

श्वेता तिवारी ने सीरीज में अपने कैरेक्टकर को लेकर कहा, 'जब मैं अर्चित और कॉलिन से मिली, तब लुक पर चर्चा हुई कि कैरेक्टकर कैसा होगा, वो क्या पहनेंगी. तो मैंने वेस्टर्न लुक कैरी किया और स्कर्ट,  जींस पहनना शुरू किया.'

Photo: Yogen Shah

'तब मुझसे अर्चित ने कहा, अगर आप साड़ी पहनेंगी तो कैसा रहेगा? तब मैंने कहा अगर आप साड़ी मुझे देंगे तो मैं वैसी ही लगूंगी जैसे सालों से लगते हुए आ रही हूं. कैरेक्टर में बदलाव नहीं दिखेगा'

Photo: Yogen Shah

अर्चित ने फिर श्वेता तिवारी से कहा, 'लोगों को लगता है कि जो साड़ी पहनती हैं वो कमजोर होगी या शर्मिली होंगी और जो स्कर्ट पहनती है वो बोल्ड होंगी. हमें ये कॉन्सेप्ट बदलना है.'

VIDEO: ITG

'आप कॉर्टन साड़ी पहनेंगी और जब आप स्क्रीन पर आएंगी तो पूरे शो में तुमसे ज्यादा मजबूत कोई नहीं लगेगा. इन्होंने मेरे साथ ऐसा ही किया.'

Photo: Yogen Shah

वहीं शो में अपने कैरेक्टर लैला के गाली-गलौच देने पर श्वेता ने कहा, 'मैंने अर्चित से पूछा कि आपने सोचा कैसे में साड़ी पहन कर गाली दूंगी तो उन्होंने कहा, ये आप ही कर सकती हैं.

Photo: YT/Prime Video India

श्वेता ने कहा, जब कोई गंदी गाली देनी होती थी तो मैं काफी डर जाती थी फिर तमन्ना भाटिया मेरा हाथ पकड़ती और कहती ये ही गाली जोर से बोलो.

Photo: YT/Prime Video India