19 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
जब श्वेता तिवारी को करना पड़ा इंटीमेट सीन, खूब रोईं-मांगी माफी, बेटी ने दिया ऐसा रिएक्शन
जब श्वेता तिवारी हुई इंटीमेट
कसौटी जिंदगी की सीरियल फेम श्वेता तिवारी ने 2019 में 'हम तुम और देम' से ओटीटी पर डेब्यू किया था.
श्वेता ने इस सीरीज में ऐसा बोल्ड कैरेक्टर प्ले किया, जैसा उन्होंने कभी नहीं किया था. इस एक्सपीरियंस को श्वेता ने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया था.
श्वेता को लगता था कि उन्होंने इंटीमेट सीन शूट करके कोई गलती की है, वे सीन शूट करने के बाद हर दिन घबराई सी रहती थीं.
श्वेता ने बताया कि वो इतनी घबरा जाती थीं कि वैनिटी वैन में खुद को बंद करके रोती थीं. उन्हें रोज एंग्जाइटी फील होती थी.
हालांकि श्वेता बाद में शुक्रगुजार फील करती थीं कि इस सीरीज की बदौलत उन्हें अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने का मौका मिला.
श्वेता ने कहा था- मैंने बाल छोटे करवाए, इंटीमेट सीन शूट किए. मुझे लगता था कि मुझमें ऐसा करने का साहस नहीं है.
श्वेता को ट्रेलर रिलीज होने के बाद परिवार की भी चिंता हुई थी, उन्हें लगा था कि सब गुस्सा होंगे, मां-बेटी सब क्या सोचेंगे?
लेकिन इसके उलट श्वेता की सबने तारीफ की. बेटी पलक ने कहा था- वाह मां, यह बहुत अच्छा और शानदार है.
इसके बाद श्वेता को सीरीज की क्रिएटिव टीम से माफी मांगनी पड़ी थी, क्योंकि एक्ट्रेस ने ट्रेलर देखकर सबको कॉल कर के डांट लगा दी थी.
ये भी देखें
13 साल बड़े हीरो संग टूटा रिश्ता, दुल्हन बनेगी TV की हसीना? बोली- कोर्ट मैरिज...
मिट्टी के चूल्हे पर रोटी सेंक रहा मशहूर एक्टर, सलमान-आमिर की नकल कर लूटी थी लाइमलाइट
'पापा कर्ज में हैं', बच्ची ने अक्षय से मांगी मदद, छुए पैर, एक्टर ने दिखाई दरियादिली
गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया संग ब्रेकअप के बाद दर्द में वीर? लिखा क्रिप्टिक पोस्ट- बुरा वक्त...