'इन चक्करों में...', सैफ के बेटे इब्राहिम के प्यार में पलक? एक्ट्रेस के पिता बोले- बचपन में शादी...

29 June 2025

Credit: @rajachaudhary 

श्वेता तिवारी की बेटी पलक और सैफ अली खान के लाडले बेटे इब्राहिम अली खान लंबे समय से अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. ऐसी चर्चा है कि दोनों एक दूसरे संग रिश्ते में हैं. 

क्या बोले पलक के पिता?

पलक और इब्राहिम को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है. हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया. वो एक दूसरे को अच्छा दोस्त ही बताते हैं. 

वहीं, अब पलक तिवारी के पिता और श्वेता तिवारी के पहले पति राजा चौधरी ने इब्राहिम संग बेटी के अफेयर की खबरों पर रिएक्ट किया है.

हिंदी रश संग बातचीत में राजा चौधरी ने कहा-अगर मुझे मौका मिले समझाने का तो मैं यही कहूंगा कि वो इन चक्करों से दूर रहे और अपने करियर पर फोकस करे. वही, एक चीज है, जो काम आने वाली है.

'रिलेशनशिप के लिए ये ऐज बहुत कम है. 30-35 से पहले रिलेशनशिप करना ही नहीं चाहिए. मुझे लगता है कि सब इमैच्योर रहते हैं. '

राजा चौधरी आगे बोले- मैच्योरिटी ही नहीं है लोगों में बस बचपन में शादी कर लेते हैं लोग और वो फिर बहुत बड़ा ब्लंडर साबित होता है. फिर रोते रहो, कोसते रहो एक दूसरे को. 

बता दें कि श्वेता तिवारी ने 1998 में राजा चौधरी से शादी की थी. लेकिन साल 2012 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे. इस शादी से कपल की बेटी है पलक तिवारी, जो श्वेता के साथ ही रहती है. 

Read Next