15 SEP 2025
Photo: Insagram @shweta.tiwari
श्वेता तिवारी ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काफी नाम कमाया है. मगर पर्सनल लाइफ में उन्होंने काफी उतार चढ़ाव देखे हैं.
Photo: Instagram @shweta.tiwari
श्वेता तिवारी का दो बार तलाक हो चुका है. एक्ट्रेस ने 1998 में राजा चौधरी से शादी रचाई थी. इस शादी से उनकी बेटी है पलक. मगर 2007 में दोनों का तलाक हो गया था.
Photo: Instagram @shweta.tiwari
तलाक के बाद श्वेता ने फिर दोस्त अभिनव कोहली संग 2013 में दूसरी शादी की. शादी के बाद कपल ने बेटे का वेलकम किया था. मगर ये रिश्ता भी उनका चल नहीं पाया.
Photo: Instagram @shweta.tiwari
Galatta India को दिए एक पुराने इंटरव्यू में श्वेता तिवारी ने अपनी पहली शादी और तलाक पर बात की थी.
Photo: Instagram @shweta.tiwari
श्वेता ने कहा था- मैंने एक जाट से शादी की थी. उस वक्त हमारे परिवार में एक अलग ही इश्यू था.
Photo: Instagram @shweta.tiwari
'मेरी मां को सब ताना देते थे कि ये क्या कर रही है. सबका नाम खराब कर रही है. फिर अगर तलाक हो जाए तो बहुत ही बड़ी बात होती थी. '
Photo: Instagram @shweta.tiwari
'तब ऐसा नहीं था कि मैं फाइनेंशियली कितनी इंडीपेंडेंट हूं, तब मैं इमोशनली बहुत कमजोर थी. मुझे लगता था कि मेरी बेटी को पिता का प्यार नहीं मिलेगा.'
Photo: Instagram @shweta.tiwari
'लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि आपकी फैमिली खुश तभी हो सकती है जब आप मेंटली हैप्पी हो.'
Photo: Instagram @shweta.tiwari
बता दें कि तलाक के बाद श्वेता तिवारी दोनों बच्चों की अकेले ही परवरिश कर रही हैं.
Photo: Instagram @shweta.tiwari