3 दिसंबर 2022
42 की उम्र में कायम है श्वेता तिवारी का जलवा, जवां लुक से हैरान फैंस
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
श्वेता तिवारी 42 साल की हो गई हैं लेकिन आज भी उनके हुस्न का जलवा अलग ही है.
श्वेता ने अब साड़ी पहने हुए अपनी फोटोज शेयर की हैं, जिन्हें देखकर फैंस के होश उड़ गए हैं.
श्वेता का साड़ी वाला लुक देखने के बाद फैंस ये सोच रहे हैं कि उनकी जवानी खत्म कैसे नहीं हो रही है.
श्वेता के फोटोज पर फैन ने कमेंट किया है कि मैं बचपन से इन्हें देख रहा हूं और अब बूढ़ा होने वाला हूं, लेकिन इनकी जवानी ढल नहीं रही.
देसी से लेकर विदेशी हर लुक में श्वेता तिवारी कमाल करती हैं.
श्वेता को अक्सर ही नए अंदाज में देखा जाता है. अब उनका साड़ी लुक वायरल हो रहा है.
42 साल की उम्र में भी श्वेता ने खुद को काफी फिट रखा हुआ है.
Heading 2
श्वेता इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उनके फोटोज को फैंस खूब पसंद करते हैं.
ये भी देखें
शादी कर रहीं 38 साल की श्रद्धा कपूर! उदयपुर में BF संग रॉयल वेडिंग की चर्चा, क्या है सच
संसद की कैंटीन का खाना बेहतर या भोजपुरी फिल्म के सेट का? मनोज तिवारी ने बताया
TV की सुपरस्टार हीरोइन-रियलिटी शो की क्वीन, फिर भी लाइमलाइट से दूर ये हसीना
राहुल मोदी की दुल्हन बनेंगी श्रद्धा, उदयपुर में होगी शाही शादी? भाई ने तोड़ी चुप्पी