'घर बैठना मंजूर, मगर खराब स्क्र‍िप्ट करने को नहीं हूं राजी', बोलीं एक्ट्रेस श्वेता बसु

5 Dec 2025

Photo: Instagram @shwetabasuprasad11

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद के लिए साल 2025 काफी अच्छा रहा. एक के बाद एक तीन वेब सीरीज इनी रिलीज हुईं. 

प्रोजेक्ट्स को लेकर चूजी श्वेता

Photo: Instagram @shwetabasuprasad11

श्वेता अपने करियर ग्राफ को देखकर खुश हैं. उनका मानना है कि प्रोजेक्ट्स को लेकर सिलेक्टिव होने के चलते भी उन्होंने काफी अच्छा-खासा काम कर लिया है. 

Photo: Instagram @shwetabasuprasad11

हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में श्वेता ने कहा कि मैं काम के लिए लगातार मना कर सकती हूं अगर मुझे कोई स्क्रिप्ट पसंद नहीं आती है तो. 

Photo: Instagram @shwetabasuprasad11

मैं खुश हूं 6 महीने घर पर बैठने की बात को लेकर. पर मैं किसी खराब प्रोजेक्ट पर काम नहीं करूंगी. मैं सिलेक्टिव हूं काम के मामले में. 

Photo: Instagram @shwetabasuprasad11

मेरी ऑडियन्स को मुझमें भरोसा है. मैंने खुद के लिए इंडस्ट्री में अपने काम से जगह बनाई है. मैं अपने रोल्स को लेकर काफी चूजी हूं. 

Photo: Instagram @shwetabasuprasad11

हालांकि, फ्यूचर में मैं अगर किसी गलत प्रोजेक्ट पर दांव खेल जाती हूं तो उसके लिए भी मुझे पछतावा नहीं होगा. मैं एक्स्पेरिमेंट करने से डरती नहीं हूं. 

Photo: Instagram @shwetabasuprasad11

मैं 10 में से 9 प्रोजेक्ट्स के लिए मना करने के लिए रेडी हूं. 6 महीने घर बैठने के लिए रेडी हूं, लेकिन मैं अच्छे काम के लिए इंतजार करूंगी, ये मैंने खुद के लिए तय किया है. 

Photo: Instagram @shwetabasuprasad11

मेरे कुछ ज्यादा खर्चे भी नहीं हैं न ही तामझाम है. न ही मैं ये सोचती हूं कि मुझे लोगों की एक्स्पेक्टेशन पर खरा उतरना है. मैं अपने ऊपर कोई प्रेशर लेकर नहीं चलती. 

Photo: Instagram @shwetabasuprasad11