30 SEP 2025
Photo: Yogen Shah, Instagram @niasharma90
खान परिवार में जल्द ही नन्हे बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है. 58 की उम्र में अरबाज खान दूसरी बार पापा बनने वाले हैं.
Photo: Yogen Shah
अरबाज की दूसरी पत्नी शूरा खान प्रेग्नेंट हैं. वो जल्द ही अपने बेबी को जन्म देने वाली हैं. बीती शाम शूरा के बेबी शावर का फंक्शन हुआ.
Photo: Instagram @sshurakhan
शूरा के बेबी शावर में सलमान खान, सोहेल खान समेत उनका पूरा परिवार एक साथ जश्न मनाता नजर आया.
Photo: Yogen Shah
बेबी शावर में लवेबल कपल अरबाज और शूरा एक दूसरे संग ट्विनिंग करते दिखे. शूरा येलो कलर की लूज ऑफ शोल्डर मैक्सी ड्रेस में नजर आईं.
Photo: Yogen Shah
लूज आउटफिट में शूरा अपना बेबी बंप छिपाती दिखीं. उन्होंने मेकअप काफी सटल रखा. न्यूड लिपस्टिक, ब्लशर लगाकर लुक कंप्लीट किया. बालों को मिडिल पार्टेड के साथ कर्ली लुक दिया.
Photo: Yogen Shah
वहीं, अरबाज भी अपनी डार्लिंग पत्नी संग ट्विनिंग करते नजर आए. अरबाज ने व्हाइट ट्राउजर संग बटर येलो शर्ट टीमअप की. वो इस लुक में काफी हैंडसम लगे.
Photo: Yogen Shah
शूरा के बेबी शावर में उनकी दोस्त और टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा और जन्नत जुबैर भी शामिल हुई थीं.
Video: Instagram @niasharma90
निया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बेबी शावर सेरेमनी से कई इनसाइड फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं.
Video: Instagram @niasharma90
शूरा के बेबी शावर में पेस्टल कलर के बैलू्न्स की डेकोरेशन हुई थी. प्रेग्नेंट शूरा संग भी निया ने फोटोज शेयर किए हैं.
Photo: Instagram @niasharma90