क्रिकेटर शुभमन गिल की रिश्तेदार हैं शहनाज? कनेक्शन पर तोड़ी चुप्पी

11 Nov 2025

PHOTO: Instagram @shehnaazgill

एक्ट्रेस शहनाज गिल और क्रिकेटर शुभमन गिल में एक चीज कॉमन है, वो है दोनों का सरनेम. गिल सरनेम आते ही ऐसा लगता है कि ये दोनों रिश्तेदार हैं.

शुभमन की रिश्तेदार हैं शहनाज?

PHOTO: Instagram @shehnaazgill

आखिरकार रणवीर इलाहाबादिया ने अपने पॉडकास्ट में शहनाज से ये सवाल पूछ ही लिया. उन्होंने शहनाज से पूछा कि आप शुभमन गिल के दूर के रिश्तेदार हो या नहीं?

PHOTO: Instagram @shehnaazgill

सवाल सुनकर पहले तो शहनाज जोर से हंसती हैं और फिर कहती हैं कि मुझे ये बहुत पसंद आया. फिर उन्होंने कहा कि वो (शुभमन) उधर का ही है. 

PHOTO: Instagram @shubmangill

आगे शहनाज ने कहा कि होगा कोई मेरा दूर का भाई या कजिन. वो हमारे अमृतसर साइड से ही है. वो जब ट्रेंड कर रहा होता है, तो बीच में मैं भी ट्रेंड करने लगती हूं. 

PHOTO: Instagram @shubmangill

शहनाज कहती हैं कि कुछ तो कनेक्शन होगा भाई-बहन का. एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या आपने अपने रिश्तेदारों से पूछा है कि आप इंडियन टीम के कैप्टन से रिलेटेड हो?

PHOTO: Instagram @shehnaazgill

शहनाज ने कहा कि नहीं मैंने उनसे नहीं पूछा. मैंने खुद से पूछा है, तो जवाब मिला कि होगा हमारा कोई भाई-बहन का कनेक्शन.

PHOTO: Instagram @shehnaazgill

आगे वो शुभमन की तारीफ में कहती हैं कि वो बहुत प्यारा है. बहुत अच्छा खेलता है. पॉडकास्ट में शहनाज ने ये भी बताया कि उन्हें विराट कोहली बहुत पसंद हैं. विराट की वजह से उन्होंने क्रिकेट देखना शुरू किया. 

PHOTO: Instagram @shehnaazgill