26 DEC 2025
Photo: Instagram @Shubhangiatre
शुभांगी अत्रे का दिवंगत पति पीयूष पूरे से शादी के 19 साल बाद तलाक हो गया था. हालांकि ये फैसला उनके लिए बेहद मुश्किल था क्योंकि एक्ट्रेस इस रिश्ते को हर हाल में बचाना चाहती थीं.
Photo: Instagram @Shubhangiatre
शुभांगी ने विक्की लालवानी से बातचीत में बताया कि उन्होंने इस रिश्ते से निकलने का फैसला तब लिया जब उनकी सारी कोशिश नाकाम हो चुकी थी.
Photo: Instagram @Shubhangiatre
शुभांगी ने कहा कि- मैं किसी भी चीज को अधूरा नहीं छोड़ सकती. मुझे कभी ये नहीं लगना चाहिए कि मैंने कोशिश नहीं की. तो मैं कभी खुद को माफ नहीं कर पाऊंगी.
Photo: Instagram @Shubhangiatre
आज अगर मैं कॉन्फिडेंस से बात कर पाती हूं तो सिर्फ इसलिए क्योंकि मुझे पता है मैंने हर तरह से कोशिश की अपने रिश्ते को बचाने की.
Photo: Instagram @Shubhangiatre
पीयूष को शराब की लत थी, मैंने पूरी कोशिश की कि वो छोड़ दें. काउंसिलिंग, रिहैब सबकुछ किया लेकिन जरा भी फायदा नहीं हुआ.
Photo: Instagram @Shubhangiatre
शुभांगी ने आगे कहा कि- लेकिन अब मुझे पीयूष से कोई शिकायत नहीं है. जब मैं एक्टर बनना चाहती थी, उन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट किया. उनका परिवार भी बहुत खुश था.
Photo: Instagram @Shubhangiatre
पीयूष ने मुझे मेरी जिंदगी का बेस्ट गिफ्ट मेरी बेटी आशी दी. जिसके लिए मैं उनकी हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी. मैं दुआ करती हूं वो जहां भी हों खुश रहें. हमें सिर्फ आशीर्वाद दें.
Photo: Instagram @Shubhangiatre
शुभांगी ने समाज की परवाह ना करने की बात करते हुए कहा कि- जब आप सब कोशिश कर लेते हो और अंदर से शांत हो जाते हो तब कुछ मायने नहीं रखता.
Photo: Instagram @Shubhangiatre
शुभांगी ने बताया कि तलाक का फैसला अपनी बेटी के लिए लिया, क्योंकि उस वक्त वो एंग्जायटी से डील करने लगी थीं. वो नहीं चाहती थीं कि उनसब मुश्किलों का असर परिवार पर पड़े.
Photo: Instagram @Shubhangiatre