Ex-पति की मौत-छिना अंगूरी भाभी का रोल, दर्दभरा बीता शुभांगी का साल, बोलीं- उम्मीद...

18 DEC 2025

Photo: Instagram @shubhangiaofficial

भाभीजी घर पर हैं शो में सालों बाद शिल्पा शिंदे की वापसी हुई और उन्होंने अंगूरी भाभी के रोल में शुभांगी अत्रे को रिप्लेस कर दिया. 

अब क्या करेंगी शुभांगी? 

Photo: Instagram @shubhangiaofficial

ये पल शुभांगी और शिल्पा दोनों के लिए बेहद भावुक कर देने वाला रहा, इस बारे में शुभांगी ने बात की और बताया कि वो इसे गुड नोट पर छोड़ना पसंद करेंगी.  

Photo: Instagram @shubhangiaofficial

टेली मसाला से शुभांगी बोलीं,'मेरी पर्सनल लाइफ में भी काफी चीजें हुईं. उस बारे में बात करने का ये सही मौका नहीं है.' इसी साल शुभांगी के एक्स-पति का भी निधन हुआ. 

Photo: Instagram @shubhangiaofficial

2025 मेरे लिए काफी रोलर कोस्टर राइड रहा है. मैं बेसब्री से 2026 का इंतजार कर रही हूं. आने वाले साल में मैं सिर्फ हंसती रहूंगी और हंसाती रहूंगी. 

Photo: Instagram @shubhangiaofficial

शुभांगी ने भाभी जी में रिप्लेस किए जाने पर कहा कि- बहुत लोग मुझे मैसेज कर रहे है, मेरे इंस्टा पेज पर भी लिख रहे हैं कि- मैम आप क्यों चली गईं. 

Photo: Instagram @shubhangiaofficial

तो मैं कहीं नहीं गई हूं. आप सबसे यहीं कहना चाहती हूं कि मैं फिर से आऊंगी, एक नए रूप में आऊंगी. आप लोगों का प्यार ही मेरे लिए सबसे बड़ी एनर्जी है. 

Photo: Instagram @shubhangiaofficial

तो मैं बेकार में तो नहीं बैठ सकती. मैं जरूर वापस आऊंगी, एक नए कैरेक्टर के साथ आपको हंसाने. मैं अपनी आखिरी सांस तक आपको एंटरटेन करूंगी. 

Photo: Instagram @shubhangiaofficial

शुभांगी भाभी जी शो की शूट के आखिरी दिन इमोशनल हो गई थीं. वो बोलीं- मैं बहुत भावुक हो गई थी. दस साल बहुत लंबा टाइम होता है. 

Photo: Instagram @shubhangiaofficial

एक्ट्रेस बोलीं- इतने में तो खिड़की दरवाजों तक से प्यार हो जाता है. मेरे लिए पूरी जर्नी बहुत इमोशनल रही है. 

Photo: Instagram @shubhangiaofficial