18 DEC 2025
Photo: Instagram @shubhangiaofficial/Screengrab
बीती रात मुंबई में 25वें ITA अवॉर्ड्स का शानदार आगाज हुआ. यहां फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के बड़़े सितारों ने शिरकत की.
Photo: Instagram @shubhangiaofficial
यहां पर धुरंधर के एक्टर राकेश बेदी भी नजर आए. रेड कारपेट पर उन्होंने पैप्स को पोज दिए.
Photo: Instagram @therakeshbedi
इस दौरान उनकी मुलाकात 'भाभी जी घर पर है' की अंगूरी भाभी यानी शुभांत्री अत्रे से हुई. दोनों ने एक दूसरे को ग्रीट किया.
Photo: Instagram @shubhangiaofficial
वो साथ में पैप्स को पोज देने लगे. लेकिन अचानक ऐसा कुछ हुआ जिसे लेकर शुभांगी अनकंफर्टेबल हो गईं.
Photo: Instagram @shubhangiaofficial
हुआ यूं कि साथ में पोज देते वक्त राकेश बेदी ने एक्ट्रेस के कंधे पर हाथ रख दिया था. जिस तरीके से राकेश ने शुभांगी को होल्ड किया वो असहज हो गई थीं.
Photo: Sceengrab
उन्होंने तुरंत एक्टर का हाथ अपने कंधे से हटाया. इस दौरान शुभांगी ने चेहरे पर मुस्कान बनाए रखी. फिर दोनों ने पोज दिए.
Photo: Social Media
शुभांगी ने जिस तरह से पूरे मैटर को मुस्कुराते हुए हैंडल किया. इसकी लोगों ने तारीफ की.
Photo: Instagram @shubhangiaofficial
कई लोगों ने राकेश को ट्रोल किया. लेकिन ज्यादातर यूजर्स ने माना कि उनका इंटेंशन गलत नहीं रहा होगा. वो अनजाने में कंधे पर हाथ रख बैठे होंगे.
Photo: Instagram @therakeshbedi
राकेश फिल्म धुरंधर की रिलीज के बाद से लाइमलाइट में बने हुए हैं. शो में वो जमील जमाली के किरदार में नजर आए थे.
Photo: Instagram @therakeshbedi