10 साल बाद शुभांगी अत्रे ने छोड़ा 'भाभीजी...', शो के सेट से हुई विदाई, देखकर इमोशनल हुए फैंस

29 Nov 2025

Photo: Instagram @shubhangiaofficial

टीवी की 'अंगूरी भाभी' और मशहूर एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने 10 साल बाद 'भाभीजी घर पर हैं' शो को अलविदा कह दिया है. 

शुभांगी ने छोड़ा 'भाभीजी...' शो

Photo: Instagram @shubhangiaofficial

शो का आखिरी एपिसोड शूट करने के बाद उन्होंने सभी लोगों को अलविदा किया. आखिरी एपिसोड की शूटिंग के बाद वो इमोशनल हो गईं. 

Video: Instagram @shubhangiaofficial

शुभांगी ने 'भाभीजी घर पर हैं' के सेट पर बिताए आखिरी पलों की झलक फैंस को दिखाई. 

Photo: Instagram @shubhangiaofficial

शुभांगी ने जो वीडियो शेयर किया है. उसमें वो सभी को जलेबी खिलाकर उनका मुंह मीठा करती नजर आईं.

Photo: Instagram @shubhangiaofficial

शुभांगी ने कैप्शन में लिखा- जलेबी वाला गुडबाय मेरी एक्सटेंडेड फैमिली को...शूट का आखिरी दिन.

Photo: Instagram @shubhangiaofficial

एक्ट्रेस की पोस्ट देख फैंस इमोशनल हो गए हैं. फैंस का कहना है कि वो उन्हें शो में काफी याद करेंगे.

Photo: Instagram @shubhangiaofficial

एक यूजर ने लिखा- 10 साल तक आपने शानदार काम किया. आप एक शानदार एक्ट्रेस होने के साथ अच्छी इंसान भी हो. 

Photo: Instagram @shubhangiaofficial

दूसरे ने लिखा- आपको हमेशा याद करेंगे. एक दूसरे यूजर ने पूछा- मैम आप शो क्यों छोड़ रही हो?

Photo: Instagram @shubhangiaofficial

बता दें कि शुभांगी अत्रे के शो छोड़ने के बाद शिल्पा शिंदे दोबारा से शो में 'अंगूरी भाभी' के रोल में दिखने वाली हैं. फैंस जितना दुखी शुभांगी के जाने से हैं..उतना ही एक्साइटेड शिल्पा शिंदे को फिर से स्क्रीन पर देखने के लिए भी हैं. 

Photo: Instagram @shubhangiaofficial