22 Oct 2025
PHOTO: Screengrab
इंडियन क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने दिवाली के मौके पर फैन्स को बड़ा तोहफा दिया है. श्रेयस अय्यर का ये तोहफा फैन्स के लिए थोड़ा सरप्राइजिंग भी है.
PHOTO: Screengrab
क्रिकेटर एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. वीडियो में वो एक्ट्रेस अदा शर्मा संग रोमांटिक डांस से तहलका मचाते दिख रहे हैं.
PHOTO: Screengrab
असल में अदा और श्रेयस एक म्यूजिक वीडियो के लिए साथ आए हैं. म्यूजिक वीडियो का टाइटल Bullet Ashiqana है.
PHOTO: Screengrab
ये पहला मौका है जब श्रेयस अय्यर को ऑफिशियली किसी एक्ट्रेस के साथ डांस करते देखा गया है. वीडियो में अदा और श्रेयस की जबरदस्त केमिस्ट्री दिल जीत रही है.
PHOTO: Screengrab
गाने में क्रिकेटर अपने डांस मूव्स से बड़े-बड़े एक्टर्स को टक्कर देते दिखे. उन्होंने अदा के साथ इतने अच्छे से तालमेल बिठाया कि देखने वाले देखते रह गए.
PHOTO: Screengrab
यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए श्रेयस के लिए कहा कि ये आप किस फील्ड में आ गए. दूसरे ने लिखा कि विराट कोहली ने सही बोला था श्रेयस उनके फेवरेट एक्टर हैं.
PHOTO: Screengrab
वहीं कई लोगों ने लिखा कि क्या श्रेयस ने एक्टिंग जॉइन कर ली है. वहीं अदा संग उनकी केमिस्ट्री देखकर ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड है.
PHOTO: Screengrab
श्रेयस अय्यर ने बतौर क्रिकेटर म्यूजिक वीडियो में जिस तरह के एक्सप्रेशन और डांस स्टेप्स किए उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है.
Video: Instagram @freefireindiaofficial