राहुल मोदी की दुल्हन बनेंगी श्रद्धा, उदयपुर में होगी शाही शादी? भाई ने तोड़ी चुप्पी

14 Jan 2026

PHOTO: Instagram @shraddhakapoor

इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी के इश्क के चर्चे हैं.

दुल्हन बनेंगी श्रद्धा?

PHOTO: Instagram @shraddhakapoor

पिछले कुछ दिनों से ये भी कहा जा रहा है कि श्रद्धा, राहुल मोदी से शादी करने जा रही हैं.

PHOTO: Screengrab 

कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि श्रद्धा अपने लॉन्ग-टाइम बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ उदयपुर में हेरिटेज स्टाइल में सात फेरे लेंगी.

PHOTO: Instagram @shraddhakapoor

एक्ट्रेस की शादी की पोस्ट धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. यही पोस्ट जब उनके भाई सिद्धांत की नजरों के सामने आई, तो वो हैरान रह गए. 

PHOTO: Instagram @shraddhakapoor

उन्होंने श्रद्धा की वायरल वेडिंग पोस्ट में कमेंट करते हुए कहा कि ये तो मेरे लिए भी न्यूज है. इसके साथ उन्होंने लाफिंग इमोजी बनाई.

PHOTO: Instagram @siddhanthkapoor

सिद्धांत का रिएक्शन सामने आने के बाद श्रद्धा के फैन्स खुश हैं. उन्होंने एक्टर को सच बताने के लिए शुक्रिया किया.

PHOTO: Instagram @shraddhakapoor

इस तरह मजाकिया अंदाज में सिद्धांत ने बहन की शादी की खबरों को खारिज कर दिया.

PHOTO: Instagram @shraddhakapoor

Shraddha

Read Next