दुल्हन बनेंगी श्रद्धा कपूर, बॉयफ्रेंड को दिखाए नखरे, बोलीं- कोई ऐसा ढूंढ़ो...

19 Sep 2025

PHOTO: Instagram @shraddhakapoor

श्रद्धा कपूर फैन्स की फेवरेट एक्ट्रेस हैं. वो उन सेलेब्स में से हैं, जिनके लिए शायद ही कोई निगेटिव कमेंट करता होगा.

श्रद्धा ने कंफर्म किया रिश्ता 

PHOTO: Instagram @shraddhakapoor

एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया पर भी फैन्स का दिल जीतती रहती हैं. श्रद्धा की हर पोस्ट में ह्यूमर होता है.

PHOTO: Instagram @shraddhakapoor

अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर नया वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो रफ लुक में नजर आ रही हैं. उनकी टेबल पर खाने-पीने के बहुत सारे आइटम्स रखे हुए हैं.

PHOTO: Instagram @shraddhakapoor

वीडियो में श्रद्धा के एक्सप्रेशन मजेदार हैं. वो तरह-तरह के मुंह बनाते हुए कहती हैं कि हट.

Video: Instagram @shraddhakapoor

कैप्शन में उन्होंने लिखा कि कोई ऐसा ढूंढ़ो जो ये नखरे उठा पाए. पोस्ट में उन्होंने राहुल मोदी को टैग किया है. 

PHOTO: Instagram @shraddhakapoor

श्रद्धा की पोस्ट ने फैन्स के बीच खलबली मचा दी. फैन्स कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेन ने पोस्ट में राहुल मोदी को टैग कर अपना रिश्ता कंफर्म कर दिया है.

PHOTO: Instagram @shraddhakapoor

हालांकि, ये पहला मौका नहीं है, जब दोनों के रिश्ते की चर्चा हो रही है. इससे पहले भी दोनों कई मौकों पर पब्लिकली साथ देखे गए हैं.

PHOTO: Instagram @shraddhakapoor