एक साल के हुए जुड़वां बेटा-बेटी, एक्ट्रेस ने रिवील किया चेहरा, बोली- जिंदगी बदल गई

29 Nov 2025

Photo: Instagram @sarya12

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'कुंडली भाग्य' से घर-घर में पहचान बनाने वालीं श्रद्धा आर्या दो बच्चों की मां हैं. एक्ट्रेस ने बीते साल 29 नवंबर को जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था.

श्रद्धा ने दिखाई बच्चों की झलक

Photo: Instagram @sarya12

आज दोनों एक साल के हो गए हैं. इस मौके पर श्रद्धा ने बेटा-बेटी का फेस रिवील किया है. इसी के साथ एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है.

Photo: Instagram @sarya12

श्रद्धा ने लिखा- एक साल पहले, अस्पताल के एकदम शांत कमरे में, मैंने अपनी पूरी दुनिया को एक साथ गोद में उठाया था. वो भी पहली बार. 

Photo: Instagram @sarya12

एक ही पल में मेरी लाइफ एकदम बदल गई थी. जिंदगी बदल गई थी. और शायद मैं भी बदल गई थी. आपकी मम्मी बने एक साल हो गया है. 

Photo: Instagram @sarya12

हैप्पी बर्थडे मेरे फॉरएवर मिरेकल्स. फोटो में देखा जा सकता है कि श्रद्धा, पति राहुल के कंधे पर सिर रखकर रो रही हैं. वो इमोशनल हो रही हैं. 

Photo: Instagram @sarya12

बता दें कि श्रद्धा ने डिलीवरी के कुछ महीनों बाद ही स्क्रीन पर वापसी कर ली थी. हालांकि, पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ बैलेंस करना उनके लिए मुश्किल रहा.

Photo: Instagram @sarya12

श्रद्धा, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं. अक्सर ही वो बच्चों के साथ तस्वीरें शेयर करती दिखती हैं. फैन्स को पर्सनल लाइफ अपडेट देती हैं. 

Photo: Instagram @sarya12