30 AUG 2025
Photos: Instagram @sarya12
श्रद्धा आर्या टीवी की टॉप एक्ट्रेस हैं. उन्हें 'कुंडली भाग्य' शो से घर-घर में पहचान मिली. करियर के पीक पर श्रद्धा ने शादी रचाई और अब वो 2 बच्चों की मां बन चुकी हैं.
Photos: Instagram @sarya12
श्रद्धा ने नवंबर 2024 में जुड़वां बच्चों का वेलकम किया था. उन्होंने एक बेटे और एक बेटी को जन्म दिया था. एक्ट्रेस के जुड़वां बच्चे अब 9 महीने के हो गए हैं.
Photos: Instagram @sarya12
एक्ट्रेस अक्सर ही अपने बच्चों संग क्यूट पोस्ट शेयर करती हैं. अब श्रद्धा ने एक बार फिर जुड़वां बेबीज संग एक एडोरेबल फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की, जिसने फैंस के दिलों को छू लिया.
Photos: Instagram @sarya12
तस्वीर में श्रद्धा अपने दोनों बेबीज को सीने से लगाए सोती दिखाई दे रही हैं. वो दोनों बच्चों को एक साथ संभालती दिखीं. हालांकि, एक्ट्रेस ने अभी बच्चों का चेहरा रिवील नहीं किया है.
Photos: Instagram @sarya12
एडोरेबल फोटो के साथ श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा- मां बनने से बड़ा मकसद मुझे जिंदगी में किसी दूसरी चीज ने नहीं दिया. यही एक काम है जो मुझे हर तरह से संतुष्ट कर देता है. मुझे चु्न्ने के लिए मेरी टाइनी ट्राइब का शुक्रिया.
Photos: Instagram @sarya12
बच्चों संग श्रद्धा की ये फोटो फैंस का दिल जीत रही है. फैंस उन्हें एडोरेबल बता रहे हैं.
Photos: Instagram @sarya12
बता दें कि श्रद्धा ने साल 2021 में राहुल नागल संग शादी रचाई थी. शादी के 4 साल बाद एक्ट्रेस अपने बच्चों और पति संग खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं. एक्ट्रेस करियर से ज्यादा बच्चों पर फोकस कर रही हैं.
Photos: Instagram @sarya12