TV की हसीनाओं में छिड़ी जुबानी जंग! 'तुम्हें ग्लैमर के लिए...', बोलीं जन्नत, सुनकर शॉक्ड हुई देबीना-तेजस्वी

8 DEC 2025

Photo: Screengrab

लाफ्टर शेफ शो फैंस का फेवरेट कूकिंग प्लस कॉमेडी शो है. शो में जन्नत जुबैर, देबीना बनर्जी और तेजस्वी प्रकाश भी हैं. इस बार तीनों में जुबानी जंग छिड़ गई. 

जन्नत का वार

Photo: Screengrab

24 साल की जन्नत से पंगा लेना देबीना और तेजस्वी को भारी पड़ गया. एक्ट्रेस ने ऐसे तीखे जवाब दिए कि अली गोनी, करण कुंद्रा सभी हूटिंग करते रह गए. 

Photo: Screengrab

इसका प्रोमो सामने आया जहां तीनों मस्ती-मस्ती में आपस में भिड़ती दिखाई दीं और एक दूसरे पर तीखे वार किए. 

Photo: Instagram @ColorsTV

जन्नत कहती हैं- एक सेकंड तेजा... अगर तुमको ग्लैमर के लिए लेकर आए तो मुझे क्या भुट्टे बेचने के लिए लेकर आए हैं. तेजस्वी ये सुन शॉक्ड हो जाती है.  

Photo: Screengrab

वहीं जन्नत की बात सुन समर्थ, अभिषेक और बाकी लोग जमीन पर लेटकर, वाह वाह करने लगते हैं, ये देख देबिना बहुत इरिटेट होती हैं. 

Photo: Screengrab

वो कहती हैं- इनको मिर्गी आ जाती है क्या? टांग उठाकर हिलने लगते हैं. लेकिन जन्नत उतने पर ही नहीं रुकतीं, वो आगे कहती हैं- सोशल मीडिया सेनसेशन कहते हैं मुझे. 

Photo: Screengrab

देबिना कहती हैं- लोगों को खाना बनाने के लिए पाटला चाहिए होता है उसको पार्टनर चाहिए. तो ये सुन जन्नत भी करारा जवाब देती हैं.

Photo: Screengrab

जन्नत कहती हैं- ओ हेलो मैम कम से कम मैं अपने पाटले पर खडे़ रहकर सब्जियां तो काटती हूं, आपने तो छिन-छिन-छिन करके पूरे चैनल का ही काट दिया है. 

Photo: Screengrab

तीनों के बीच से जुबानी तलवार आखिर क्यों चलती है ये तो एपिसोड में ही पता चलेगा. लेकिन फिलहाल प्रोमो ने सभी फैंस को एक्साइटेड कर दिया है.

Photo: Screengrab