19 Sep 2025
Photo: Instagram @shoaib2087
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने कुछ साल पहले यूट्यूब पर व्लॉगिंग शुरू की थी. आज इनके चैनल के तीन लाख सब्सक्राइबर्स हैं.
Photo: Instagram @shoaib2087
शोएब के पहले म्यूजिक वीडियो को ऑडियन्स का बेशुमार प्यार मिल रहा है. फैन्स और कॉन्टेंट आएगा, इसका सपना देखने लगे हैं.
Photo: Instagram @shoaib2087
शोएब ने हाल ही में लेटेस्ट व्लॉग में बताया कि पर्सनल लेवल पर वो काम पर वापसी करने को लेकर स्ट्रगल कर रहे हैं. साथ ही काफी सारे चैलेंजेज वो बीते दिनों फेस भी कर चुके हैं.
Photo: Instagram @shoaib2087
शोएब, काम पर नहीं लौट सके, इसके पीछे दीपिका का मिसकैरिज रहा. इसके बाद दीपिका ने कंसीव किया और वो प्रेग्नेंट हुईं. बहन सबा की मिसकैरिज का झटा लगा.
Photo: Instagram @shoaib2087
मुश्किल से सबा भी कंसीव कर पाईं. फिर दीपिका को स्टेज 2 लिवर कैंसर हो गया. इन सबके चीज शोएब मानसिक रूप से थोड़े परेशान रहे.
Photo: Instagram @shoaib2087
ऐसे में उन्हें समय ही नहीं मिल पाया कि वो पर्दे पर वापसी कर सकें और फैन्स को खुशखबरी दे सकें. अभी भी शोएब की तबीयत ठीक नहीं है.
Photo: Instagram @shoaib2087
शोएब ने कहा- मैं कुछ राइटर्स से मिला हूं. जल्द ही मैं अपने नए प्रोजेक्ट की घोषणा करूंगा. और आप सभी को खुशखबरी दूंगा.
Photo: Instagram @shoaib2087