24 Oct 2025
Photo: Instagram @shoaib2087
शोएब इब्राहिम फैन्स के बीच काफी सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब राउंड खेला.
Photo: Instagram @shoaib2087
इसमें फैन्स ने अपने-अपने सवाल, शोएब से पूछे. शोएब ने भी पूरी शिद्दत के साथ सारे सवालों का जवाब दिया.
Photo: Instagram @shoaib2087
एक फैन ने शोएब से पूछा कि ये ट्रोल्स को किनारे करके आप सब इतने पॉजिटिव कैसे रहते हो भाई.
Photo: Instagram @shoaib2087
इसका जवाब देते हुए शोएब बोले- ट्रोल्स होते ही किनारे करने लायक हैं. क्योंकि अगर आप उनको किनारे नहीं करोगे तो आप किनारे लग जाओगे.
Photo: Instagram @shoaib2087
तो इससे अच्छा है कि आप उनको किनारे करें और पॉजिटिव होते हुए अपने काम करते चलें, उन्हें बोलने दें जो वो बोल रहे हैं.
Photo: Instagram @shoaib2087
बता दें कि शोएब ने ये भी बताया कि दीपिका का क्लोदिंग ब्रांड काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. वो अब सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी डिलीवरी शुरू कर चुके हैं.
Photo: Instagram @shoaib2087
दीपिका को लेकर बात करें तो उनकी तबीयत कुछ खास ठीक नहीं चल रही है. वो खुद को काफी वीक महसूस करती हैं.
Photo: Instagram @shoaib2087